बिजली के सॉर्टशर्किट से गेंहू की फसल जलाकर राख, फसल को जलते देख सीने में मुक्का मार रो रहे थे किसान
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सूरज के तपती किरण के साथ फछया हवा के झकझोरे में आगलगी की घटनाये शुरू हो गई है।इन दिनों खेतो में फसल खरी है ऐसे में किसानों की चिंता काफी बढ़ गई है।सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआन गांव निवासी हरिहर प्रसाद के गेहूं के खेत पर्यटक केंद्र बड़ा पोखरा पास बिधुत प्रवाह हो रहे हाई टेंसन तार में सार्ट शर्किट हुई, इससे निकली चिंगारी से गेंहू की खरी फसल में आग लग गई।पल भर में आग चारो तरफ फैल गई। दोपहर के समय खेत से अचानक धुआं निकलने लगा। लोग वहां पहुंचे तो आग की लपटें उठ रही थीं।आग हवा के बढ़ती धारा के साथ तेजी से आगे बढ़ रही थी।किसान फसल को जलते देख सीने में मुक्का मारकर तड़प रहे थे।किसी तरह ग्रामीणों ने आग को बुझाने में काबू पाया।नहीं तो कितने एकड़ गेहूं खेत जलकर खाख हो जाता।तब तक लगभग पांच कठा से अधिक गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसानों का कहना है कि खून पसीना से तीन माह तक फसल को सींचे थे,जब कटनी का समय आया तो फसल जलकर खाक हो गई।वहीं सांसद प्रखंड प्रतिनिधि राणा प्रताप सिंह ने तुरंत सीओ शुशील कुमार से फोन पर बात कर सूचना दी।सीओ सुशील कुमार ने बताया कि आगलगी की क्षतिपूर्ति का आकलन कर मुआवजा के लिए जांच रिपोर्ट भेजने की बात कही।
यह भी पढ़े
Patna: बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत
मुम्बई में दुष्कर्म कर फरार युवक को पुलिस ने दबोचा
कोरोना के चलते ममता बनर्जी का अहम फैसला, कोलकाता में एक भी बड़ी रैली नहीं करेंगी
नीतीश सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन, तीन दिन पहले आए थे कोरोना की चपेट में