नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से किसानों को किया गया जागरूक
*पराली जलाने वाले किसानो को नहीं मिलेगा कृषि योजनाओं का लाभ-बीटीएम
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक जयराम पाल और उप परियोजना निदेशक कालिकांत चौधरी के निर्देशानुसार अंत्यज सेवा समिति सीवान के कलाकारों नितेश ओझा, रविशंकर पाण्डेय,अंचल कुमार, विवेक कुमार, रंजीत पांडेय, निभा कुमारी, रविंद्र गिरी द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ,कृषि समन्यवक, अजीत कुमार, रवि प्रकाश पाठक ,किसान सलाहकार अशोक कुमार की उपस्थिति में बड़हरिया प्रखंड की कैलगढ़ उत्तर पंचायत के ज्ञानी मोड़,कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के मलिकटोला गांव में और सुंदरपुर पंचायत के सुन्दरी बाजार में पंचायत रबी किसान चौपाल अंतर्गत नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया ।
जिसमें नाटक के माध्यम से किसानों को जिरोटिलेज मशीन से गेहूं की खेती, नैनो यूरिया, फसल अवशेष प्रबन्ध, मिट्टी जांच, बीज उपचार, जैविक खेती,मिक्सचर खाद ,सिंचाई योजनाओं ,कृषि यंत्रीकरण के बारे में नाटक के माध्यम से दिखाया गया और बताया गया।साथ में गीत के माध्यम से भी किसान को जागरुक किया गया।
वहीं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने बताया कि खेत में धान गेहूं फसल अवशेष पर बेस्ट डी कंपोजर का प्रयोग करके 40 दिनों में खाद बना कर प्रयोग कर सकते हैं। साथ में हैपी सीडर से सीधी बुआई फसल अवशेष खेत में आसानी से किया जा सकता है। इससे समय और खर्च की बचत होती है।
इस मौके पर किसान मुकेश कुमार के यहां लगे ड्रिप और स्प्रीकलर के बारे में वहां उपस्थित किसानों को बताया गया और दिखाया गया। मौके पर किसान मुकेश कुमार, ललन प्रसाद, राजेंद्र सिंह, आमोद प्रसाद, ललन प्रसाद,बलराम प्रसाद, उमेश प्रसाद,जयराम प्रसाद,चंदा राम,रहमत जहां, जोहरा खातून, सीता देवी, सुमन देवी, सरिता देवी, सगिता देवी सहित अन्य किसान उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
युवाओं को आत्मा निर्भर बनाने हेतु संवाद कार्यक्रम आयोजित
प्राथमिक, मध्य विद्यालयों में अवकाश तालिका का हुआ वितरण
राजेंद्र बाबू की सादगी संसाधन प्रबंधन का एक शानदार संदेश थी: ललितेश्वर कुमार
बिहार के गया जिले का बतसपुर पहला गांव जहां मिलेगी मुफ्त रसोई गैस
Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे ग्रिल से रघुनाथपुर थाने के दो जमादार हुए घायल
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
नाबालिग को शराब पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म