नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को खेती के लिए सिखाया गया गुर
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखण्ड के तीन पंचायत पश्चिमी हरिहान्स,बघौनी और खानपुर खैरांटी में खरीफ फसल चौपाल के द्वारा कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण(आत्मा) के सौजन्य से तीनों पंचायतों में शनिवार को पटना से आई नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा किसानों को खेती करने की गुर सिखाया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित कृषि समन्वयक कन्हैया तिवारी ने बताया कि किसान अपने खेतों में पराली नहीं जलाएं इससे निकलने वाला धुआँ पर्यावरण को दूषित करता है साथ ही मिट्टी के अंदर सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं जिसके कारण धरती की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है खेती की सिंचाई के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दो विधि अपनाने की अपील की गई है ।
जिसमें एक टपक विधि तथा दूसरा फव्वारा विधि से करने पर पानी कम खर्च होता है साथ ही डीजल की भी बचत होती है इस अवसर पर सहायक तकनीक प्रबंधक अखिलेश कुमार गुप्ता, डेटा ऑपरेटर नागेंद्र पाठक,किसान सलाहकार हरेन्द्र प्रसाद, धनजंय सिंह, दिलीप शर्मा, मनोज कुमार, लेखपाल मृत्युंजय तिवारी सहित सैकड़ों किसान व महिलाएं उपस्थित थी
यह भी पढ़े
एनडीए इज नीतीश कुमार एण्ड नीतीश कुमार इज एनडीए–उपेन्द्र कुशवाहा.
बड़हरिया में धूमधाम मनाया गया डॉक्टर्स डे
सीबीआई के बड़हरिया मेन ब्रांच में मनाया गया 50वां स्थापना दिवस
पंचदेवरी में राशि गबन को लेकर 3 वार्ड सदस्य व सचिव पर केस