ई-केवाईसी नहीं कराने पर लाभ से वंचित हो जाएंगे किसान
श्रीनारद मीडिया,सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभुकों को नो योर कस्टमर वेरिफिकेशन यानि ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। विभाग द्वारा इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च तक तय की गई है, लेकिन अभी तक काफी कम लोगों ने ही अपना केवाईसी कराया है। तय समय के भीतर ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले लाभुकों को अगली किश्त की राशि रुक सकती है। फिलहाल, जिले में लगभग दो लाख 19 हजार 283 लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है।
रजौन के किसान रंजन कुमार सिंह, रितेश कुमार, पंकज कुमार राव, जलधर तांती सहित अन्य किसानों ने बताया कि केवाइसी कराने में काफी परेशानी हो रही है। आधार में मोबाइल नंबर लिंंक नहीं रहने से ओटीपी नहीं आ रहा है। सभी आधार सेंटर पर काफी भीड़ हैं। ऐसे में आधार से मोबाइल नंबर जोडऩे में काफी परेशानी हो रही है। इससे केवाईसी नहीं हो पा रही है।
जिला कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव कुमार रंजन ने बताया कि दो लाख 19 हजार 283 लोगों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। किसान अपने नजदीक के कामन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसे अपने एंड्रायड फोन से भी अपडेट किया जा सकता है। सुविधा केंद्र पर किसान बायोमेट्रिक डिवाइस से भी केवाईसी करवा सकते हैं। सभी किसानों को सरकार द्वारा तय समय में केवाईसी कराना है। नहीं तो अगली किश्त रुक सकती हे। किसानों को समय पर केवाईसी कराने के लिए किसान सलाहकारों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। ताकि सभी योग्य किसानों को इसका लाभ मिल सके।
योजना का लाभ लेने के लिए लगातार किसान अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। लाभ लेने के लिए जो भी तकनीकी सहायता चाहिए, उसकी जानकारी ले रहे हैं। बांका जिले में काफी संख्या में किसान इस योजना के लाभ लेने के लिए प्रयासरत हैं। किसानों को जानकारी भी दी जा रही है।