शरदकालीन गन्ना बुवाई से किसानों को होगा लाभ-पंकज सिंह चीफ ऑपरेटिंग हेड
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
भारत शुगर मिल सिधवलिया मिल गेट परिक्षेत्र के ग्राम माधोपुर में पंकज सिंह चीफ ऑपरेटिंग हेड ने फीता काटकर प्रगतिशील गन्ना कृषक भरत शाह के खेत पर शरदकालीन गन्ना बुवाई अगेती प्रजाति को.0238 दो आंख के टुकड़े का ट्रेन्च विधि से भूमि एवं बीज उपचार करके सहफसल के साथ किया गया। शरदकालीन गन्ना बुवाई चीनी मिल के यूनिट हेड श्री वी सी त्यागी एवं संजीव कुमार शर्मा कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना के मार्गदर्शन मे किया गया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने किसानों को बताया की चीनी मिल की भौगोलिक स्थिति के हिसाब से शरदकाल में गन्ना बुवाई करके पैदावार बढ़ाने की दिशा में बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। शरदकाल में गन्ना बुवाई सहफसल के साथ करके अतिरिक्त लाभ कमाया जा सकता है।अतः सभी किसान भाई थोड़े-थोड़े क्षेत्रफल में शरदकाल में अपने क्षेत्र के हिसाब से उपयुक्त गन्ना प्रजातियां जैसे को-0238,0118 को.लख -14201व 94184 की गन्ना बुवाई अवश्य करें और साथ में सहफसल लें तो अतिरिक्त
आमदनी होगी और पैदावार में बढ़ोतरी भी होगी वहां पर उपस्थित किसानों को कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना ने बताया कि चीनी मिल में फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की गयी है जहां पर खेतों का समतलीकरण हेतु कम्प्यूटर लेवलर बीज उपचार मिनी डिवाइस ट्रेंच ओपनर पावर टिलर सहित सभी कृषि यन्त्र एक जगह उपलब्ध है।जिसका उपयोग किसान भाई गन्ना खेती में कर सकेंगे।
बीज उपचार एवं भूमि उपचार के लिए सभी कवकनाशी दवायें चीनी मिल द्वारा अनुदान पर उपलब्ध कराई जा रही है इस अवसर पर डिप्टी यूनिट हेड श्री विनोद सिंह उप प्रबंधक गन्ना पंकज सिंह रामायन पाण्डेय जयबहादुर सिंह ओमप्रकाश सिंह व किसान सीबी सिंह नागेंद्र सिंह देवी शाह लक्ष्मन शाह केशव महतो आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
मोबाइल नहीं दिया तो अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, रास्ते में घेरकर पैर में मारी गोली
बिहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए अगले तीन दिन ज्यादा कष्टकारी
नरेंद्र मोदी में पहले जैसी बात नहीं, मैंने मनोविज्ञान तोड़ दिया-राहुल गांधी
तिरुपति के लड्डू में कहां से मिलाई गई चर्बी?
लूट न पाए तो मोबाइल पर दिखाया बेटे का वीडियो और कहा… बिहार में गजब कांड
सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 800 पीस कफ सिरफ और कट्टा के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार