धान क्रय की धीमी रफ्तार से किसानों को मिलेगी निजात, खरीददारी में आएगी तेजी
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में धान क्रय की रफ्तार धीमी होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई थी, परंतु अब इस धीमी रफ्तार होने के बावजूद अविलंब धान क्रय शुरू हो जाएगा l क्योंकि धान क्रय के लिए सरकारी स्तर पर राशियों का आवंटन एकाध दिन में कुल पैक्स के खाते में उपलब्ध हो जाएगी l
ऐसे, किसानों की धान की कटनी पूरी हो चुकी है l बताते चलें कि सिधवलिया प्रखंड के 13 पंचायतों में धान क्रय केंद्र खुलने के कगार पर हैं l और कुछ एक पैक्स में सरकारी स्तर पर आवंटित राशि उनके खाते में आ गई हैं l कुछ एक पैक्स के खातों में आ जाएगी l किसानों के अनाज भी उनके घर में एकत्रित हो चुके हैं l
इस बाबत सिधवलिया के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि कुल 13 पंचायतों में दो पंचायतों यथा, सुपौली और लोहिजरा का चयन नहीं हुआ है तथा 2 पंचायतों यथा, महम्मदपुर और काशी तेंगराही का सी सी नहीं हुआ है l शेष 9 पंचायतों में 1 सप्ताह के अंदर धान क्रय की शुरुआत हो जाएगी , क्योंकि कि सभी पैक्स को आवंटित राशि अविलंब उपलब्ध हो जाएगी l
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : दो बाइकों की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल
एक पेड़ सौ पुत्र समान : अग्रवाल
हसनपुरा:रजनपुरा में एक निजी विद्यालय का धूमधाम से मनाया गया सातवां वार्षिकोत्सव
देश के जाने माने पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से दिया इस्तीफा
तीन साल बाद पटना पुस्तक मेला का हो रहा है आयोजन
बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर संशय कायम
फर्जी फार्मासिस्टों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को लगाई फटकार