फ़रोग़-ए-उर्दू सेमिनार , मुशायरा एवं कार्यशाला 8 मार्च को
# सारण के जिला अधिकारी राजेश मीणा कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
छपरा। बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (उर्दू निदेशालय) पटना के तत्वावधान में आयोजित ज़िला उर्दू भाषा कोषांग सारण समाहरणालय , छपरा द्वारा फ़रोग़-ए-उर्दू सेमिनार , मुशायरा एवं कार्यशाला डीआरडीए के सभागार में 8 मार्च को 11 बजे दिन से कराया जाएगा। जिसका उद्घाटन ज़िला पदाधिकारी सारण करेंगे। जिसमें मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक सारण होंगे और विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त सारण , अपर समाहर्ता सारण एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी उर्दू भाषा कोषांग सारण करेंगे।
उर्दू निदेशालय पटना के तत्वावधान में उर्दू फ़रोग़ के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करने पर “बज़्म-ए-हबीब” अदबी वह समाजी एदारा के संस्थापक-सचिव एवं मशहूर ओ मारूफ़ शाइर-अदीब डाॅ. ऐनुल बरौलवी ने ख़ुशी ज़ाहिर की है।
डाॅ. अंसारी ने कहा कि उर्दू एक शीरीं ज़बान है और यह बिहार राज्य की दूसरी सरकारी ज़बान है। उर्दू बहुत ही प्यारी , अदब और मुहब्बत ओ भाईचारे की ज़बान है। बिहार सरकार उर्दू के फ़रोग़ और प्रचार-प्रसार के लिए बहुत काम कर रही है।
उर्दू निदेशालय पटना एवं ज़िला उर्दू भाषा कोषांग सारण समाहरणालय , छपरा द्वारा फ़रोग़-ए-उर्दू सेमिनार , मुशायरा एवं कार्यशाला आयोजित करने पर सारण ज़िला के अदबी हल्क़े में ख़ुशी की लहर है। बिहार सरकार उर्दू निदेशालय और सारण ज़िला प्रशासन को मुबारकबाद देने वालों में डाॅ. जौहर शफियाबादी , डाॅ.ऐनुल बरौली , डाॅ.मोअज़्ज़म अज़्म , प्रो. शकील अनवर , प्रो.शमीम परवेज़ , नदीम अहमद , शाइर सुहैल अहमद हाशमी , रमज़ान अली रोशन , डाॅ. निकहत रज़िया , रज़िया ख़ातून ‘रज़िया’ , जोहरा ख़ातून , शायरा ख़ातून , डाॅ. शहज़ाद आलम , मोईज़ बहमनबरवी , बैतुल्लाह बैत छपरवी , डाॅ. इरशाद अहमद , मो. शमशुद्दीन खाँ , वग़ैरह ने अपनी ख़ुशी के साथ मुबारकबाद ओ नेक ख़्वाहिशात पेश किए हैं।
यह भी पढ़े
स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर की भूमिका क्या थी?
शिव बारात और झांकियों से गूंजायमान रहा पूरा महाराजगंज शहर
बीजेपी ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों को स्वदेश वापस लाने के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जिसका हक छीना जाए उसे हक दिलाना आजादी व असली समाज सेवा है–सहजानंद.