पिता ने बेटी की हत्या में मृत दामाद को किया आरोपित
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बसन्तपुर प्रखंड के बसाव टोले नगरी निवासी राजेश राय की पत्नी रामकली देवी की हत्या के मामले में मृतका के पिता बड़हरिया थाने के हड़सरा निवासी ललन यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । बयान में कहा गया है की सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर बसाव पहुंचा तो देखा कि मेरी बेटी रामकली देवी की चाकू से गोद कर मेरे दामाद राजेश राय ने हत्या कर दिया है । साथ ही दामाद ने चाकू से खुद को घायल करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है । प्राथमिकी में कहा गया है कि दामाद शराब पीता था और हमेशा मेरी बेटी के साथ मारपीट करता था । मालूम हो कि बसाव टोला नगरी निवासी राजेश राय द्वारा सोमवार को अहले सुबह पत्नी रामकली देवी को चाकू से गोद कर हत्या करने के बाद अपने को भी खुद से चाकू मार कर जख्मी कर लिया । उसके बाद घर मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया । पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को गांव में आने पर ग्रामीणों ने आर्थिक मदद की तथा मृतक के भाई रामाधार राय ने दोनों शवों को मुखाग्नि दी । दो मासूम बच्चे अपने नाना के यहां बड़हरिया चले गए है और शेष दो भी वहीं जाएंगे । पूरे गांव में सनाटा पसरा
हुआ है । मृतका के मायके वाले अभी नगरी में ही
ठहरे हुए है । इस घटना का कारण मृतक राजेश
राय द्वारा जमीन बेंचने का मामला सामने आरहा
है, इसी बात को लेकर दंपति के बीच बकझक
चल रहा था ।
यह भी पढ़े
गृह सचिव से मिलकर फडणवीस ने सौंपे सबूत, CBI जांच की मांग.
गम्हरिया में भारती स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा शहीद – ए – आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया
फिर खतरनाक होते जा रहे हालात, बढ़ रही पाबंदियां, यूपी में भी स्कूलों पर ताला
बिहार हाईकोर्ट ने टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में 451 लेक्चररों की बहाली निरस्त करने का आदेश दिया.