बिजली के करंट से पिता पुत्री हुई अचेत,उपच्चार के दौरान पिता की हुई मौत
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर थानाक्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित अमनौर अगुआंन यदुवंशी नगर गांव में बिजली के करंट लगने से पिता पुत्री दोनों बुरी तरह घायल हो गए।घायलों में अमनौर अगुआंन गांव के गया प्रसाद के पुत्र दिलीप प्रसाद 42 वर्ष वही इनकी पुत्री अंचल कुमारी 15 वर्ष बताया जाता है।घटना मंगलवार की सुबह का है।
परिजन आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहा प्राथमिक उपच्चार के बाद डॉक्टर ने दिलीप प्रसाद के दयनीय स्थिति को देख छपरा रेफर कर दिया।छपरा जाने के दौरान इनकी मौत रास्ते मे हो गई।इनके मृत्यु की खबर सुन परिजनों में हाहाकार मच गया,परिजनों के रुन्दन कुंदन से गांव में मातम सा छा गया।लोगो की हुजूम जुट गई।मृतक ब्यक्ति साइकिल मिस्त्री थे,साइकिल के पंचर बाना घर परिवार के लालन पालन करते थे।इनके पीछे इनकी दो पुत्री व दो पुत्र है।इनके मौत से परिवार के आशियाना ही उजाड़ गया।अब इनके परिवार को कौन देखेगा हे भगवान!सभी के मुख पर यही बाते थी।
चैत नवमी को लेकर थावे जाने की तैयारी में थे ,स्नान करने के दौरान मोटर में लगे रड के सम्पर्क होते ही बिजली के चपेट में आ गए।
,,,
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि परिवार के साथ चैत नवमी पर थावे जाने की तैयारी में थे।वाहन बुक कर लिया था।बलि के लिए एक बकरा भी लिए थे।सुबह स्नान करके कमरे में जा रहे थे तभी मोटर के पास एक लोहे का रड लगा हुआ दिखा इन्होंने खाली पैर से जैसे ही रड हटाने की कोशिश किया कि बिजली के सम्पर्क में आ गए अचानक चिलाया, पिता को तड़पता देख बड़ी लड़की दौड़ाकर पिता को बचाने दौड़ी यह भी बिजली के चपेट में आ गई।बिजली के करंट से पिता पुत्री दोनों बुरी तरह अचेत होकर गिर पड़ी।घर मे अचानक आई खुशियां पल पल भर में गम में बदल गई।
राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय उप प्रमुख बिबेकानन्द राय मौके पर पहुँच पीड़ित परिजनों को ढाढस बढ़ा, अस्पताल में पहुँच डॉक्टर से मिलकर घायल लरकीं को बढ़िया उपच्चार करने की पहल किया।इधर अमनौर पुलिस ने सूचना पाकर गांव पंहुचा जहा शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
यह भी पढ़े
भागवत कथा सह अखंड अष्ठयाम व मां पार्वती प्रतिमा स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकली गई
अमिताभ बच्चन को जब घेरने लगी थी भीड़, देर रात बिग बी के लिए ऑटो ड्राइवर बन गये थे अजय देवगन
परिवहन विभाग के पत्र से ही खुली पटना डीटीओ की पोल…साल भर में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ ‘खानापूर्ति’