सोशल मीडिया पर पिता के लाइसेंसी बंदूक से प्रर्दशन के आरोप में पिता  गिरफ्तार, हथियार जप्त

सोशल मीडिया पर पिता के लाइसेंसी बंदूक से प्रर्दशन के आरोप में पिता  गिरफ्तार, हथियार जप्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा हथियार लहराते हुए फोटो वायरल होने की सूचना दिनांक 22.07.2023 को प्राप्त हुई। वायरल फोटो में दिख रहे लड़के की पहचान आशीष सिंह पे० अभय सिंह उर्फ गुड्डू खा साo+थाना भोरे के रूप में की गई।

जाँचोपरांत रायफल के अनुज्ञप्तिधारी अभय सिंह उर्फ गुड्डू खा पे० स्व० केदार खा सा०+थाना भोरे को लाईसेंस के शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया तथा एक रायफल, 06 जिन्दा कारतूस एवं लाईसेंस को जप्त किया गया। इस संर्दभ में कांड दर्ज किया गया है। जप्त हथियार के लाइसेंस रद्द के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
बरामद सामान –
रायफल -01 जिंदा कारतूस 06
लाईसेंस-01
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. अभय सिंह उर्फ गुड्डू खा पे० स्व० केदार खा सा० + थाना भोरे
छापमारी दल के सदस्य –
1. पु०अ०नि० पप्पू कुमार, भोरे थाना
2. गृह0 / 221661 कमलेश यादव, भोरे थाना 3. गृह0 / 221660 राजेश कुमार यादव, मोरे थाना 4. गृह0 / 221636 प्रदीप साह, भोरे थाना
5. चौ0 3/06 ललन चौधरी, भोरे थाना 6. चौ0 1/11 महमुद्दीन मियाँ, भोरे थाना

यह भी पढ़े

नवादा में साइबर शातिरों के गैंग का पर्दाफाश, मोबाइल और एटीएम कार्ड सहित दो गिरफ्तार

पुलिस ने भुसाढ़ में पेंड़ पर लटकता हुआ शव बरामद किया

अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, हालत चिंताजनक 

वृहस्‍पतिवार को जिस घर में होता है यह काम, पैसे की नहीं होती है कभी कमी

महिला लड्डू गोपाल को लेकर पहुंची अस्पताल, ‘डॉक्टर से बोली  मेरे कन्हैया जल तो नहीं गए’ 

बाबा की नगरी काशी में हो रहा है मंदिरों का महाकुंभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!