बेटे का तिलक आने से पहले पिता ने ट्रेन से कट कर दी जान
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बेटे का तिलक समरोह से एक दिन पहले पिता ने मौत को गले लगा लिया। उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। शादी का भार पिता को नहीं देकर बेटा के खुद संभालने से दुखी पिता ने यह कदम उठा लिया। पिता की मौत के बाद शादी का माहौल गमगीन हो गया। यह घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के भेटौरा गांव की है।
ग्रामीणों के अनुसार, बिहार के गया जिले के भेटौरा निवासी पच्चन यादव(65) के छोटे बेटे की शादी थी। 23 अप्रैल को तिलक आना था। घर में इसकी सारी तैयारी हो गई थी। पच्चन यादव ने शादी का सारा कार्यभार खुद संभालने के लिए अपने छोटे बेटा से रुपये मांगे। इस पर बेटे ने कहा कि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम और भैया मिलकर सारा काम कर लेंगे। बेटे की इस बात से पिता दुखी हो गया। गुरुवार की सुबह घर से निकलने के बाद वह कर्माडीह गांव एक रिश्तेदार के घर गए। वहां से खाना खाकर चले और 12 बजे के आसपास वंशीनाला रेलवे हॉल्ट के पास गया की ओर से आ रही वाराणसी-आसनसोल मेमू ट्रेन के आगे लेट गये। उनका सिर धड़ से अलग हो गया।
सूचना मिलते ही परिवार वाले आये और शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
यह भी पढ़े
पटना में पीपा पुल से गंगा में गिरी गाड़ी, नौ शव निकाले गए; आठ लोग लापता
लोगों से नियमों का पालन कर संक्रमण के बढ़ते प्रसार को कम करने में सहयोग की अपील
निर्धारित दिन के आधार पर खुलेंगे जिले के सभी दुकान व प्रतिष्ठान
कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में हम सब को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी: सांसद