अंपू हत्या मामले में पिता ने आवेदन देकर नौ लोगो को किया आरोपित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, गवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव टोला मिश्रवलिया के अशर्फी राम के 15 वर्षीय पुत्र अंपू कुमार राम के हत्या कर शव को दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध नहर में फेंक देने के मामले में पिता ने आवेदन देकर मंगलवार को भगवानपुर थाना में नौ लोगो पर हत्या कर शव
गायब करने के नियत से नहर में फेंक देने का आरोप लगाया है ।
थाना को दिए आवेदन को दिखाते हुए असर्फी राम ने बताया कि उसका पुत्र 6 अक्टूबर को चोरौली बाजार पर जिउतिया खरीदने गया था । जब वह खरीदारी के लौट रहा था तो रास्ते में बख्तौली के वरुण सिंह , जुनेदपुर के बिक्रमा राम , अभिषेक कुमार मांझी , बड़का गांव के , मदन सिंह , मिथलेश सिंह , विनय कुमार , सोनू कुमार , गोलू सिंह , सहित नौ लोगो ने चार पहिया गाड़ी में बल पूर्वक लाद लिया एवं मारपीट कर हत्या कर भीखाबांध नहर में फेंक दिया ।
आवेदन में उन्होंने कहा है कि अपने पुत्र के गायब होने पर थाना में गुमशुदगी का प्राथमिकी दर्ज कराई थी । आवेदक असर्फी राम ने घटना का कारण भूमि विवाद बताया है । उन्होंने कहा है कि मिथलेश सिंह के साथ उन लोगो का भूमि विवाद चल रहा है । दहशत कायम करने के उद्देश्य से उनके पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदक मृतक के पिता द्वारा थाना में अपने पुत्र के हत्या का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है । उन्होंने बताया कि असर्फी राम के आवेदन पर उनके पुत्र अंपु कुमार राम का अपहरण का प्राथमिकी रविवार को दर्ज की गई है ।
पोस्टमार्टम के दूसरे दिन शव का हुआ अंतिम संस्कार… रविवार के शाम में शव मिलने के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव की पहचान कर घर लाए । जहां एस आई अनिल कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंच थे । स्वजनों ने दाह संस्कार करने का आश्वासन दिला पुलिस को लौटा दिया लेकिन शव का दाह संस्कार नही किए । मंगलवार को जब थानाध्यक्ष मृतक के पिता अशर्फी राम एवं स्वजन मुन्ना राम , अजय किशोर ,राजेश राम से बातचीत कर दोषी के विरुद्ध करवाई का आश्वासन दिया तब शव को दाह संस्कार के लिए ले गए ।
यह भी पढ़े
जाने श्री कृष्ण की मृत्यु कब और कैसे हुई थी
हनुमान जी के घर का पता मिल गया …
भूख हड़ताल कर सेविकाओ एवं सहायिकाओ ने किया विरोध
गहनों से भरा थैला बाईक की डिक्की तोड़कर ले भागे उच्चके
अन्त काल में जैसी मति वैसी गति – शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती
रघुनाथपुर में पहली बार होगा 24 अक्टूबर को रावण बध,भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में तैयारी शुरू
आज का सामान्य ज्ञान दुनिया का सबसे बड़ा देश, पृथ्वी के 10 फीसदी हिस्से पर है कब्जा