करंट लगने से ससुर और बहू की मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई दोनों की जान.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड की दिघरा पंचायत के वार्ड-11 स्थित बिशनपुर बिरौली गांव में सोमवार को करंट की चपेट में आने से ससुर और बहू की मौत हो गई।
बताया गया है कि उस समय घर में ससुर और बहू के अलावा कोई और सदस्य नहीं था। सभी खेती करने गये हुए थे। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि हादसे के बाद ससुर व बहू के चिल्लाने की आवाज सुन वे पहुंचे। जहां स्टैंड फैन के पास दोनों अचेत पड़े पाये गये। जिससे माना जा रहा है कि पंखा चलाने के दौरान दोनों में से कोई एक करंट की चपेट में आ गया होगा। उसके बाद एक दूसरे को बचाने में दोनों करंट की चपेट में आ गए होंगे। आसपास के लोग आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए समस्तीपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में ससुर सचिदानंद राय (60) व उनके पुत्र हरिनारायण राय की पत्नी मंजू देवी (40) शामिल है। सचिदानंद राय के दो पुत्र बताये गए हैं।
सूचना पर मुखिया सुनील कुमार सुमन, पंचायत समिति सदस्य नीरज कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। उसके बाद घटना की सूचना बीडीओ, सीओ और पूसा थाना को दी गयी। सूचना पर बीडीओ राकेश रोशन सदलबल मौके पर पहुंचे व घटना की विस्तार से जानकारी ली। बीडीओ ने बताया कि मृतकों के परिजनों को पारिवारिक लाभ की राशि दी जाएगी।
ये भी पढ़े….
- वेब रथों पर सवार होकर अब वैश्विक भाषा बन चुकी है हिंदी-प्रो. संजय द्विवेदी
- नीति आयोग कैसे और किन पैमानों पर SDG इंडेक्स तय करता है?
- सीवान के पूर्व जिलाधिकारी शुभकृति मजूमदार का हुआ निधन.
- डायरेक्टर अमिताभ कुमार के निर्देशन में बड़हरिया में भोजपुरी फिल्म ‘ भाई से भाईगिरी ‘ की शूटिंग हुई शुरु
- दरौंदा जंक्शन पर विशाल पेड़ गिरा,बड़ा हादसा होने से टला
- बड़हरिया में दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो जख्मी