जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
154वीं जयंती के अवसर पर हुए कई कार्यक्रम आयोजित.
समाहरणालय में माल्यार्पण कर लिया संकल्प.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. कृतज्ञ राष्ट्र ने उन्हें याद किया.
इसी क्रम में समाहरणालय परिसर में आयोजित मुख्य जयंती समारोह में उप विकास आयुक्त एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियो को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को अपने जीवन में उतारें. उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा एवं उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए ताकि हम सब उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण और उन्नति में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर सकें. उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है, राष्ट्रपिता का जीवन आत्मनिर्भरता, श्रम की गरिमा, स्वच्छता और ग्रामीण विकास का संदेश देता है. वे शांति और अहिंसा के महान दूत थे. स्वच्छता के प्रति उनकी सोच, उनके विचारों को हम सब को मिलकर आत्मसात करना चाहिए.
कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
भेल्दी में जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
दीदीजी फाउंडेशन के संस्कारशाला में मनायी गयी महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती
मीडिया के लिए लाल बहादुर शास्त्री ने कभी आउटकम नहीं देखा और देश के लिए शहीद हो गए: सुबोधकांत सहाय