पिता ने ही किया अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म.
शराब को लेकर हुए झगड़े में बीच-बचाव करने पर एक शख्स की गोली मारकर हत्या
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां के कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. इस घटना के बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.
कौशांबी के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह के मुताबिक, कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने लगभग 15 दिन पहले अपनी 17 वर्षीय बेटी को रात में घर में अकेला पाकर गलत काम किया. उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया. बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी पीड़िता ने मां को दी जिस पर उसने अपने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की.
पीड़ित बेटी की सूचना पर मां ने पुलिस से की पति की शिकायत
पुलिस अधिकारी के अनुसार बेटी ने शर्मनाक वारदात का शिकार बनने के बाद अपनी मां को पिता द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ शनिवार को दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया.
रेप पीड़िता को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने भेजा
इस घटना की जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि रविवार को पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान दर्ज कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और इस दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर जरूरी विधिक कार्रवाई की जाएगी.
दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में दो लोगों के बीच आपसी बहस में बीच-बचाव करने की कोशिश करने गए एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई और उसका भाई घायल हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस को घटना की सूचना शुक्रवार रात 11 बजकर 38 मिनट पर मिली थी.
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर मदनगीर निवासी रोहित (27) और गुलशन (30) घायल पाए गए और उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. पुलिस ने कहा कि मौके पर दो खाली कारतूस मिले. पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान गुलशन की मौत हो गई. रोहित का इलाज चल रहा है और वह अपना बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं है.
शराब को लेकर दो दोस्तों में झगड़ा, मारा गया तीसरा
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मेरी जयकर ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि शराब को लेकर दो लोगों नईम और गोपाल के बीच झगड़ा हुआ था. रोहित ने मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश की और हंगामा सुनकर उसका बड़ा भाई गुलशन भी वहां पहुंच गया. इस दौरान हाथापाई हुई और सुमित ने गोली चला दी, जिससे रोहित और गुलशन घायल हो गए.
पुलिस ने सुमित को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
मदनगीर निवासी सुमित (24) को भी गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से हथियार बरामद किया गया है. वह पूर्व में शस्त्र अधिनियम के दो मामलों में संलिप्त था. उपायुक्त ने कहा कि घटना में शामिल उसके दो सहयोगियों की पहचान गोपाल और साहिल के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा मामला दर्ज कर लिया गया है गोपाल तथा साहिल की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
- यह भी पढ़े…..
- भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर बना अमेरिका, चीन हुआ पीछे.
- पैर पर बोलरो चढ़ने को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
- सरकारी जमीन पर लगे हरे भरे पेड़ को दबंगों ने काटा, प्रशासन मौन
- बॉयोमेट्रिक सिस्टम से हुआ बीज वितरण कार्य का शुभारंभ
- बोलेरो की चपेट में आने से बच्चा घायल,अनियंत्रित बोलेरो ने तोड़ी दीवार