टूटे बिजली के तार के सम्पर्क में आने से पिता पुत्र की मौत , परिवार के तीन सदस्य झुलसे
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदपुर पंचायत के चकमुन्दा गांव में बुधवार को दोपहर के करीब बिजली प्रवाहित टूटे तार के संपर्क में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन लोगों की झुलसकर घायल होने की दर्दनाक घटना घटी है।जिससे गांव में मातम छा गया है।घटना के संबंध में पड़ोसियों ने बताया कि तेज हवा व बारिस के कारण बिजली के पोल से मीटर में जानेवाली तार टूटकर घर के बाहर गिर गया था।
जिसके सम्पर्क में रजनी कुमारी आ गई।जिसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता करीमन राय 40,बड़ा पुत्र नितेश कुमार 16 बचाने के लिए दौरे और बचाने का प्रयास में करंट के चपेट में आ गए और उन दोनों की मौत हो गई । इन्हें देखने पहुचे पत्नी मलती देवी व भतीजी मीरा कुमारी झुलसकर घायल हो गई है।
इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घर पर पहुच तीनों घायल का इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। सूचना मिलने ही प्रशिक्षु एसआई रवि कुमार, एएसआई शशिभूषण कुमार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिवान भेजा दिया है।
घटना की खबर मिलते ही अस्पताल में चाहने वालों की भीड़ उमड़ गई।उमड़ी भीड़ में विद्युत विभाग के खिलाफ नराजगी देखी गई। घटना की खबर पर अस्पताल पहुंचे ग्रामीण मनोज साहनी ने बताया कि बिजली विभाग की लपरवाही से तार टूट कर एक ही परिवार के दो लोगो की जान ले ली । उन्होंने बताया झुलसे लोगो का बेहतर इलाज की समुचित व्यवस्था एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है ।
दर्दनाक हादसे में गांव में हहाकार …
चकमुन्दा गांव में पितापुत्र की हुई दर्दनाक मौत के बाद गांव में हहाकार मच गया है।मृतक करीमन राय भगवानपुर बाजार में सब्जी बेचने का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करने का कार्य करते थे।जबकि बड़ा पुत्र पिता के कामों में सहयोग करता था।जबकि दो छोटा लड़का पढ़ाई करता था।भगवान का शुक्र रहा कि छोटा लड़का अजित कुमार व अमित कुमार कोचिंग पढ़ने के लिए गया था।
कमाऊ पिता पुत्र के मौत के बाद पत्नी झुलसी पत्नी की स्थिति भी खराब…
कमाऊ पिता पुत्र के मौत के सूचना मिलने के बाद से घायल अवस्था मे पहुची पत्नी बेहोश हो गई ।वही छोटे पुत्रो के सर से पिता का साया उठ गया।पिता व बड़ा भाई के मौत के गम में रोते बालक को लोग सांत्वना देते देखे गए।मौके पर मुखिया मनोज साहनी,पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र सिंह,बीरेंद्र सिंह,मनोज यादव,पूर्व मुखिया भुनेश्वर राय सहित अन्य ग्रामीण झुलसे परिजनों के
इलाज की समुचित व्यवस्था के जुटे हुए थे ।
सब्जी बेच बाप बेटा चलाते थे परिवार …
भगवानपुर बाजार में फुटपाथ पर सब्जी का दुकान लगाकर सब्जी बेचते थे बाप बेटा । सब्जी
बेच परिवार का भरण पोषण करते थे । इस घटना से बाजार के सभी फुटपाथी दुकानदारों में भी मातम छा गया है । बताया जाता है कि मृतक पिता करिमन राय तथा पुत्र नितेश काफी व्यवहार
कुशल लोगो में थे ।
पुराने विवाद में हुई मारपीट में दो गंभीर रूप से घायल
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मछगरा गांव में बुधवार को पुराने विवाद को ले दो पक्षों में हुई मारपीट में एक ही पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र भगवानपुर
में उपचार हेतु भर्ती कराया कराया गया । घायलों में इश्तेहाक अहमद खां तथा फिरोज खां शामिल है । इस मामले में इश्तेहाक खां ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही जावेद खां तथा तीन
अज्ञात के विरूद्ध लोहा के साबल से वार पर घायल करने की शिकायत की है ।