बेटी के सामने ही पिता को चलती ट्रेन से फेंका, मौत
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
यूपी बिहार सीमा पर स्थित गाजीपुर में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। बेटी के साथ शादी से लौट रहे व्यक्ति को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया। अटैची लूटने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया। चलती ट्रेन से फेंके जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस वारदात में शामिल लोगों को खोजने की बात कह रही है। घटनास्थल बिहार के बनाही स्टेशन के समीप की है।
गहमर (गोविंद राव पट्टी) निवासी 53 वर्षीय विमलेश्वर सिंह मुन्ना बुधवार को अपनी बेटी के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए डाउन पैसेंजर ट्रेन से अपनी ससुराल बिहार के खरौनी (बिहिया) भोजपुर जा रहे थे। बिहार के बनाही स्टेशन के समीप विमलेश्वर सिंह की अटैची लेकर एक लुटेरा भागने लगा। विमलेश्वर ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया।
इस पर लुटेरे के अन्य साथी भी पहुंच गए और विमलेश्वर सिंह को ट्रेन से नीचे धक्का देकर गिरा दिया। उनके गिरते ही बेटी की चीख सुनकर अन्य लोग दौड़े तो लुटेरे फरार हो गए। यात्रियों ने फोन कर रेलवे पुलिस को इस बात की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो विमलेश्वर सिंह की मौत हो चुकी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया गया। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की सूचना जब ससुराल पहुंची तो खुशी की जगह गम का माहौल हो गया।
यह भी पढ़े
बैंक से पैसे निकालने घर से निकली पत्नी प्रेमी संग हुई फरार, पति ने पड़ोसी पर कराई एफआईआर
अनाथ हुए बच्चों के सहयोग के लिए भगवानपुर बीडीओ आगे आए
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 5G टेस्टिंग से कोरोना संक्रमण प्रसार को बताया अफवाह
बिना आदेश के चलने वाले बस को किया जाएगा जप्त
ममता बनर्जी ने कई सीनियर पुलिस ऑफिसर का किया ट्रांसफर, कूचबिहार के एसपी सस्पेंड.
सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक खुले रहेंगे बिजली बिल जमा काउंटर
हुसैनगंज अस्पताल के सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की कोरोना से मौत
बिजली के हाई टेंसन तार के चपेट में आने से तीन युवक झुलसे, एक की हुई मौत,गांव में पसरा मातम