पितृ दिवस (फादर्स डे, Father’s Day)
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को ‘फादर्स डे’ मनाया जाता है। इस साल 2024 में 16 जून को ‘फादर्स डे’ है। साल 1907 में पहली बार अनिधिकृत रूप से ‘फादर्स डे’ मनाया गया था। जबकि, आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत साल 1910 में हुई थी। हालांकि, ‘फादर्स डे’ मनाने की तिथि को लेकर जानकारों में मतभेद है। ‘मदर्स डे’ की तरह पिता के कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उनके प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए ‘फादर्स डे’ यानी पिता दिवस मनाया जाता है।
>> फादर्स डे का इतिहास <<
इतिहासकारों की मानें तो ‘फादर्स डे’ मनाने की शुरुआत अमेरिका में हुई। ऐसा कहा जाता है कि अमेरिका की रहने वाली सोनोरा स्मार्ट डोड ने ‘फादर्स डे’ मनाने का प्रस्ताव पेश किया था। हालांकि, लोगों ने डोड के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया था। उस समय लोगों ने डोड पर हास्यास्पद कमेंट कर उपहास भी किया था। आसान शब्दों में कहें तो डोड का मजाक उड़ाया था। कुछ समय बाद लोगों को डोड के प्रस्ताव और पिता की अहमियत का पता चला। उस समय से लोग 19 जून को मिलजुल कर ‘फादर्स डे’ मनाने लगे।
फादर्स डे’ मनाने की कहानी कुछ इस तरह है। सोनोरा स्मार्ट डोड जब छोटी थी तो उनकी मां का आकस्मिक निधन हो गया। इसके बाद डोड की देखभाल उसके पिता विलियम स्मार्ट ने की। एक दिन जब डोड प्रार्थना सभा में मौजूद थी तो चर्च के बिशप ने मातृत्व शक्ति पर धर्म उपदेश दिया।
इस उपदेश से डोड काफी प्रभावित हुई। उस समय डोड ने मदर्स डे की तर्ज पर ‘फादर्स डे’ मनाने की सोची। इसके बाद 19 जून 1909 को पहली बार डोड ने फादर्स डे मनाया। वहीं, साल 1924 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने फादर्स डे को मंजूरी दी। इसके चार दशक बाद राष्ट्रपति लिंडन जानसन ने साल 1966 में यह घोषणा की कि हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को ‘फादर्स डे’ मनाया जाएगा।
यह भी पढ़े
क्या शिंदे गुट के नेता ने ईवीएम से फोन जोड़ दिया था?
रघुनाथपर : पूर्णाहुति के साथ ही संपन्न हो गया नव दिवसीय मारूति नंदन महायज्ञ
क्या शिंदे गुट के नेता ने ईवीएम से फोन जोड़ दिया था?
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ भी ताबड़तोड़ ले रहे हैं नये फैसले
हत्या आरोपी फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देशी कट्टा एवं 03 चोरी की मोटर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार