मुजफ्फरपुर के जैतपुर ओपी क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने किया तांडव
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के जैतपुर ओपी क्षेत्र बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला जहां खैरा गांव में शुक्रवार की देर रात आपसी विवाद में जमकर झड़प हुआ। उसके बाद गोलीबारी हो गई इस घटना में गांव के ही एक लड़की को तीन गोली लगी है जिसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है बताया जाता है कि आपसी विवाद में देर रात मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई है।
गांव के ही कृष्णकांत सिंह और शंकर साह के बीच आपसी विवाद में मारपीट हुई इस दौरान एक युवक को धारदार हथियार लग गई जिससे वह घायल हो गया। फिर देखते ही देखते दूसरा पक्ष आक्रोशित होकर प्रथम पक्ष के दरवाजे के पास आकर जमकर गाली-गलौज और हंगामा करने लगे जिसके बाद प्रथम पक्ष के तरफ से गोलीबारी होने लगी जिससे गांव के ही धनु साह की पुत्री सपना को तीन गोली लगी जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची कई थाना की पुलिस ने घेराबंदी कर पहले गोली लगने से घायल युवती को इलाज के लिए भेजा गया, फिर मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस दौरान पिस्टल खोखा और धारदार हथियार बरामद किया है। ग्रामीण बताते हैं कि 20 मई को घायल युवती सपना की शादी होनी थी। लेकिन आपसी रंजिश और विवाद के कारण उसे गोली लग गई। जिसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि घटनास्थल पर सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ खुद पहुंचे थे।
इस दौरान धारदार हथियार पिस्टल और खोखा के साथ तीनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ग्रामीणों ने बताया कि पुरानी आपसी रंजिश के कारण यह घटना घटी है। पूरे मामले पर जांच पड़ताल चल रही है। लिखित शिकायत मिलते ही विधि सम्मत कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े
सामान्य जाति का व्यक्ति अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवा यूपी पुलिस में हो गया भर्ती
पटना में आज भी चला प्रशासन का बुलडोजर:न्यास बोर्ड की जमीन को किया अतिक्रमण मुक्त
बिहार: अमिताभ बच्चन के रिश्तेदार से करोड़ों की ठगी, जांच के लिए दरभंगा पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच
मोतिहारी में व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा:एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस लेगी रिमांड पर