बेखौफ अपराधियों ने महिला की गला रेतकर की हत्या, पुलिस पर लगाया पक्षपात करने का आरोप

बेखौफ अपराधियों ने महिला की गला रेतकर की हत्या, पुलिस पर लगाया पक्षपात करने का आरोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना में अपराधियों ने एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये। घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया लगाया।

घटना पटना जिला के दानापुर थाना क्षेत्र का है। आरोपी बैंक में बना था गारंटर घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि दानापुर प्रखंड कार्यालय के पीछे बाढ़ कटाव पीडित महादलित बस्ती है। उस बस्ती में लालसा देवी नाम की एक महिला बैंक से कर्ज के रूप में पैसा ली थी, जिसका गारंटर आनंदी नाम का व्यक्ति था। लोगों का कहना है कि पैसा लेने के बाद लालसा देवी ने बैंक को पैसा देना बंद कर दिया था।

गारंटर होने के नाते आनंदी को बैंक बराबर रुपयों के लिए तगादा कर रहा था। इसको लेकर आनंदी शुक्रवार को लालसा देवी से इस बात की सूचना देने महादलित बस्ती पहुंचा।

विवाद होने के दौरान महिला पर चाक़ू से किया हमला इसी क्रम में दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि आनंदी ने लालसा देवी के घर में रखे गए किचन से चाकू निकालकर लालसा देवी के गले पर वार कर दिया। इस हादसे में लालसा देवी वहीं गिर पड़ी। खून से लथपथ लालसा देवी को स्थानीय लोगों ने आननफानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।

तत्काल घटना की सूचना दानापुर थाने को दी गई। पुलिस पर लगाया पक्षपात करने का आरोप घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

इस मामले को लेकर लालसी देवी के पति लाल बाबूराम ने पांच लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करा देना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसके विरोध में लोगों ने सड़क जामकर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। काफी समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम खत्म कराया गया।

यह भी पढ़े

 

सिर्फ 350 रु. के लिए हत्या ! गर्दन पर चाक़ू से 60 वार, 16 साल का लड़का गिरफ्तार

नवादा में पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई राज्यों में लोन के नाम पर करते थे ठगी

पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल 3 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्‌टा समेत नगद बरामद

अपराध की योजना बना रहे 7 अपराधी गिरफ्तार, सीतामढ़ी पुलिस ने लोडेड हथियार के साथ दबोचा

Leave a Reply

error: Content is protected !!