बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग; हथियार लहराकर हुए फरार, इलाके में दहशत

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग; हथियार लहराकर हुए फरार, इलाके में दहशत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने शाम ढलते ही रतनपुर थानाक्षेत्र के हेमरा चौक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। सभी अपराधी फायरिंग करते हुए और हथियार लहराते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गए। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

चश्मदीदों के अनुसार, दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी हेमरा चौक पर पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के ताबड़तोड़ 10 से 12 राउंड फायरिंग की। जिस समय यह घटना घटी, उस समय हेमरा चौक पर भारी भीड़ थी, क्योंकि यह इलाका व्यस्त बाजारों में से एक है। फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह फायरिंग किसी दुकानदार को टारगेट करके की गई थी। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फायरिंग का मकसद क्या था।

फिलहाल इसे दहशत फैलाने की नीयत से की गई हरकत माना जा रहा है।वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके को घेर लिया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने यह भी बताया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया जाएगा।

फायरिंग की इस घटना से हेमरा चौक और आसपास के लोग दहशत में हैं। बाजार के व्यापारी और स्थानीय नागरिक इस घटना के बाद से भयभीत हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। वहीं, घटना के बाद इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़े

समस्तीपुर में दरोगा का शराब कारोबारी से घूस लेते वीडियो वायरल, मोतिहारी में भी ऐसा ही मामला

मुजफ्फरपुर में वॉक पर निकले थे दंपती, बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग कर सोने की चेन लूटी

नयागांव थानान्तर्गत कुल-110 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

तिरुपति मामले पर सुप्रीम कोर्ट में PIL

नयागांव थानान्तर्गत कुल-110 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

रामनगर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, प्रवर्तन दल से दुकानदारों की नोकझोंक

रामनगर किला पहुंची राज्यपाल, देखा संग्रहालय

Leave a Reply

error: Content is protected !!