बेखौफ अपराधियों ने आग्नेयास्त्र के बल पर सीएसपी से साढ़े तीन लाख रुपये लूटा

बेखौफ अपराधियों ने आग्नेयास्त्र के बल पर सीएसपी से साढ़े तीन लाख रुपये लूटा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*दो बाइक पर सवार छह बदमाशों नेलूट की घटना को दिया अंजाम

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला केबड़हरिया प्रखंड और जामो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बाजार के बहादुरपुर बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी से बेखौफ बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपये को लूट ली। दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने साढ़े बारह बजे सीएसपी में घुस कर पहले सीएसपी संचालक से खाता खोलने की बात कही। उसके बाद दो राउंड हवाई फायरिंग बैंक परिसर में दहशत पैदा कर दी।

जिससे बैंक में मौजूद सभी ग्राहक बाहर निकल गए और तीन बदमाशों ने सीएसपी संचालक पर बंदूक तान दी और साढ़े तीन लाख रुपये को बैग में रखकर पिस्टल लहराते हुए आसानी बाहर निकल गए। जिसके बाद बाहर खड़े तीन बदमाशों ने एक राउंड हवाई फायरिंग करते हूए दहशत पैदा करते हुए डुमरी की तरह फरार हो गए। तभी महिला ग्राहकों ने शोरगुल किया। बाजार के लोग जूटे,तबतक अपराधी काफी दूर निकल चुके थे।

घटना की सूचना पाकर महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार, महराजगंज इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, जामो थाना के पीएसआई कुमार गौरव , गोरियाकोठी थाना रणधीर कुमार व बड़हरिया थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर भारी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया और पुलिस पदाधिकारियों ने लूट की घटना की छानबीन शुरु कर दी।

साथ ही, पुलिस पदाधिकारियों ने सीएसपी संचालक कोइरीगवां निवासी देवराज चौधरी के पुत्र राजू कुमार चौधरी से पूछताछ की। एसडीपीओ के पूछताछ के दौरान सीएसपी संचालक ने बताया की तीन को संख्या में बदमाश हथियार लिए प्रवेश करने के बाद बैंक के अंदर दो राउंड फायरिंग की और कनपटी पर रिवाल्वर सटा कर काउंटर से डेढ़ लाख रुपये और आलमारी से दो लाख रुपये निकाल बैग में भरा और फिर बहादुरपुर-चाड़ी मार्ग में रिवाल्वर लहराते हुए निकल गये।

बताया जाता है कि अपराधी सीएसपी पहुंचते ही सीसीटीवी कैमरे को नोच डाला। लेकिन बदमाशों की हरकत बहादुरपुर बाजार के दूसरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस पदाधिकारियों को उम्मीद है कि वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़े

पानापुर में युवक की  पीट पीटकर हत्या  

 श्रीनारद मीडिया के वरिष्‍ठ पत्रकार सड़क दुर्घटना में घायल  

युवक की खूंटे से बांधकर पिटाई,महिला से छेड़छाड़ के आरोप में पंचायत ने सुनायी सजा.

पेट्रोल पंप के मैनेजर से 4.76 लाख की लूट

ऑपरेशन ब्लू स्टार: कौन था भिंडरांवाले? ‘चरमपंथी’ या ‘शहीद’!

क्या जल्द खत्म होगा नूपुर शर्मा का निलंबन?

धार्मिक टिप्पणी हमारे विचार नहीं–भारत

Leave a Reply

error: Content is protected !!