बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली, पुलिस ने कहा रंजिश में हुई हत्या
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पूर्णिया में युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बुलंद दिख रहे है. देर रात जिले श्रीनगर थाना क्षेत्र के रहिका टोला पुल के पास अपराधियों ने अमौर में पदस्थापित मनरेगा के लेखापाल संजीव कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी. रात के समय संजीव कुमार अपने दूसरे साथी राजीव कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अमौर कार्यालय से अपने घर चंपानगर लौट रहे थे, उसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
बाइक से आए दो अपराधियों ने मारी गोली: प्रत्यक्षदर्शी राजीव कुमार की माने तो वे लोग अमौर से अपने घर चंपानगर आ रहे थे. उसी अपाची बाइक पर सवार दो अपराधी उसका पीछा करने लगा. जैसे ही वह रहिका टोला पुल के पास पहुंचे उसी समय पीछे से अपराधियों ने संजीव को गोली मार दी और फरार हो गए. गोली लगने से घटनास्थल पर ही राजीव की मौत हो गई.मैं और संजीव काम कर के अपने घर चंपानगर लौट रहे थे उसी दौरान अपाची बाइक से आए अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी. मैं बाइक चला रहा था और संजीव बाइक पर पीछा बैठा था. हम लोग मनरेगा में काम करते है.
“-राजीव कुमार, प्रत्यक्षदर्शी क्या है हत्या की वजह: पूर्णिया के आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार ने बताया कि अभी तक पुलिस जांच में आपसी रंजिश को लेकर हत्या की बात सामने आई है. पुलिस जांच में जुट गई है और जल्दी अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी. इसके बाद यह खुलासा होगा कि आखिर संजीव की हत्या किस कारण से की गई. बाइक चला रहा दूसरा शख्स सुरक्षित है. दोनों मनरेगा में काम करते थे.बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी है. दोनों मनरेगा में काम करते थे. घटना में दूसरा शख्स सुरक्षित है. हो सकता है कि अपसी रंजीश में घटना को अंजाम दिया गया हो.”-
पुष्कर कुमार, सदर एसडीपीओ पूर्णिया
यह भी पढ़े
पति से विवाद में मां ने बच्चों पर किया हमला, 2 साल के बेटे को काटा, दो बच्चों की हालत गंभीर
भांजी को दुलार की जगह मामा करने लगा प्यार, फिर शादी पर अड़ा
जेल में हुई कहासुनी, सिपाही के मर्डर के लिए छपरा-गोपालगंज से पहुंच गए अपराधी
सरकारी स्कूलों में सुंदर लिखावट में दक्ष बनाने के लिए प्रतियोगिता
शिव परिवार प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर हुई बैठक में यज्ञ की रुपरेखा तय
शिव परिवार प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर हुई बैठक में यज्ञ की रुपरेखा तय