श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय में अपराधियों ने सोए अवस्था में एक बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। गोली लगने से घायल बुजुर्ग व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है। यह पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल वार्ड-2 की है। घायल बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान साहेबपुर कमाल वार्ड-2 के रहने वाले 60 वर्षीय वृद्ध कृष्णदेव साह के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में घायल कृष्णदेव साह ने बताया है कि वह अपने घर के बरामदा पर सोया हुआ था।
तभी अज्ञात अपराधी आया और गोली मारकर फरार हो गया है। गोली की आवाज सुनकर परिवार दौड़ते हुए बरामदा पर आए, देखा कि गोली लगी है। जिसके बाद घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि कृष्णदेव साह को गोली लगने से शरीर से काफी मात्रा में खून निकल रहा था।
आनन-फानन में परिजनों ने घायल अवस्था में कृष्ण देव साह इलाज के लिए बेगूसराय शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कृष्णदेव साह को किस वजह से अपराधी ने गोली मारी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े
एक सर्टिफिकेट पर बिहार पुलिस में 41 साल नौकरी करते रहे फुफेरे भाई
भागलपुर में शराब तस्करों की खैर नहीं, SSP हृदय कांत के आदेश से मचा हड़कंप
रघुनाथपुर में धूमधाम से मनाया गया अंबेडकर जयंती, नेताओं का लगा जमावड़ा
रघुनाथपुर : हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा एवं आरती
बाबा साहेब के प्रेरणादायक संदेश के साथ आगे बढ़ रही है केंद्र व प्रदेश सरकार : प्रधानमंत्री
संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे बाबा साहेब : मुख्यमंत्री
श्री जयराम विद्यापीठ में हुआ हवन यज्ञ एवं रुद्राभिषेक