Breaking

बेखौफ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर की आगजनी

बेखौफ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर की आगजनी

०१
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मधुबनी जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद है. बेखौफ अपराधियों ने युवक दीपक साह की गोली मारकर की हत्या कर दी. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आगजनी की. घटना राजनगर थाना के लहेरियागंज-माले नगर के पास की है. बाइक सवार अपराधियों ने रात करीब साढ़े 8 बजे युवक की गोली मारकर हत्या की थी. पुलिस ने रात में ही मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

 

10 लाख दिया जाए मुआवजा वारदात से आक्रोशित लोगों ने सुबह से ही लहेरियागंज में मुख्य सड़क जाम कर आगजनी की. लोगों की मांग है की हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी हो और मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा दिया जाए. लोगों ने बताया इलाके में लगातार वारदात हो रही है. जिसको देखते हुए माले नगर के पास पुलिस चौकी बनाई जाए.

 

CCTV खंगाला रही पुलिस मृतक के 4 मासूम बच्चे हैं और चाय दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. अब परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बहरहाल अन्य वारदातों की तरह पुलिस रात से ही हाथ पैर मार रही है, लेकिन अपराधियों की सुराग नहीं हाथ लगी. इलाके में लगे CCTV को भी खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़े

भारतीय मानसून का पूर्वानुमान का क्या निष्कर्ष हैं?

आयुष्मान आरोग्य मंदिर शीतलपुर डीह को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत मिला नेशनल प्रमाण पत्र

श्राद्ध के भोज में खाना बनाने जा रहे बाइक सवार हलुआई पिक अप की टक्कर से घायल

क्या 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का समूल नाश हो जायेगा?

Leave a Reply

error: Content is protected !!