पटना में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में एक कारोबारी को गोली मार दी गयी. व्यवसायी के हाथ में गोली लगी है. गंभीर अवस्था में उसका इलाज कराया जा रहा है. पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश में गोली मारी गयी है. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस घटना के कारणों का भी पता लगा रही है.
क्या है मामलाः घटना दानापुर थाना क्षेत्र के इमलीतल मोहल्ला की है. जिस व्यक्ति को गोली मारी गयी उसका नाम विनोद कुमार है. विनोद शादी विवाह में रथ भाड़े पर देने का व्यवसाय करता है. इमलीतल मोहल्ले में विनोद को अपराधियों ने गोली मारी दी. गोली उसके हाथों में लगी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.केस वापस लेने की धमकीः घायल विनोद माधोपुर का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व विनोद ने एक विवाद में केस दर्ज कराया गया था. केस वापस लेने की धमकी दी जा रही थी.
कहा जाता है कि केस वापस नहीं लेने पर ही गोली मारने की बात सामने आ रही है. दानापुर थानाप्रभारी ने बताया कि पुराने विवाद में गोली मारी गयी है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.विनोद नामक एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. राहुल कुमार नामक युवक द्वारा गोली मारने की बात सामने आयी है. उसे गिरफ्तार करने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. पीके भारद्वाज, थाना अध्यक्ष
यह भी पढ़े
CSP संचालक से 11 लाख 82 हजार लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आया 5 लाख का इनामी नक्सली, छापेमारी में मिली सफलता
केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ने दी राष्ट्रीय पुलिस मॉनिटर के ब्यूरो चीफ को डॉक्टरेट की मानद उपाधि
अरवल और पटना में पुलिस को मिली सफलता, थ्रीनट और देशी कट्टा के साथ 3 युवकों को किया गिरफ्तार
मैट्रिक परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चाें ने अपनी प्रतिभा का लहराया परचम
केजरीवाल की गिरफ्तारी और लोकसभा चुनाव
धनबाद : पुलिस की सक्रियता से 70 मवेशियों से लदा कंटेनर जब्त, चालक, खलासी समेत तस्कर गिरफ्तार
क्या सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करना युवा ऊर्जा की बर्बादी है?