अंडा में नशीला दवा मिला कर खिलाया, फिर लगाई आग

अंडा में नशीला दवा मिला कर खिलाया, फिर लगाई आग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

सहरसा में मिला था अधजला शव

प्रेम-प्रसंग की बात मोहल्ले में बताने से था नाराज

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सहरसा में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को अरेस्ट किया है। शनिवार को यहां एक व्यक्ति का अधजला शव मिला था। मामला बसनहीं थाना में सिमरी-बख्तियारपुर क्षेत्र का है। पुलिस ने मुख्य आरोपी लक्ष्मण यादव, पिता दशरथ यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया।गिरफ्तार लक्ष्मण यादव ने ये भी बताया कि इजमाईल संथाली टोला में एक महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।

पांच दिन पहले मृतक जेठा टुड्डू (49) ने लक्ष्मण यादव को महिला के घर से निकलते हुए देख लिया था। उसने इस बारे में संथाली टोला में सभी लोगों को बता दिया था। इसी को लेकर वह आक्रोशित था।आरोपी लक्ष्मण यादव ने ये भी बताया कि मृतक जेठा टुड्डू मेरे से पैसे की डिमांड किया था। वो पैसे देने के बहाने जेठा टुड्डू को लगमा बाजार लेकर गया। आमलेट खिलाने के लिए अंडा दुकान पर ले गया। अंडे में नशीली दवा मिला दिया।

आरोपी लक्ष्मण यादव, जेठा टुड्डू को लेकर अपने बासा पर ले गया, फिर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। शव के जलने के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसे फिर आग में बुझा दिया। पगडंडी के रास्ते में मिला शव एसडीपीओ मुकेश ठाकुर ने बताया कि बसनही थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव इजमाईल संथाली टोला और बसनही गांव के बीच एक पगडंडी के रास्ते में पड़ा हुआ दै।सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को बरामद किया था।

उसके बाद FSL की टीम को बुलाकर जांच करवाई गई थी।जांच के क्रम में मृतक की पहचान जेठा टुड्डू के रूप में हुई थी। ये इजमाईल संथाली टोला का रहने वाला था। इस मामले को लेकर बसनही थाना में कांड दर्ज कर मामले की जांच की गई।एसडीपीओ मुकेश ठाकुर के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई थी। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक, तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े

सोने की चेन झपटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

सहरसा में 3 साइबर क्रिमिनल चढ़ गये पुलिस के हत्थे

 कुख्यात अपराधी प्रेम यादव उर्फ विकाश यादव को अवैध हथियार के साथ  गिरफ्तार 

दानापुर फायरिंग में घायल दही गोप की मौत, अपराधियों ने मारी थी 5 गोली

बाबा सिद्ध नाथ समाधि स्थल सलारपुर में वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन

आज गुरुजी की पुण्यतिथि है- संजय सिंह

किसी संपत्ति के समझौता डिक्री के लिए स्टाम्प ड्यूटी की जरूरत नहीं- सुप्रीम कोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!