महिला पर्यवेक्षिका के प्रताड़ना से तंग आकर आंगनबाड़ी सेविका ने दिया त्याग पत्र
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिला के मांझी प्रखंड के कौरुधौरु पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 218 की सेविका मेहरून नेशा ने अपना त्याग पत्र बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सौंप दिया है। त्याग पत्र में सेविका ने महिला पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी द्वारा केंद्र पर आकर प्रताड़ित करने एवं द्वेष की भावना से परेशान करने का आरोप लगाई है।
उसने महिला पर्यवेक्षिका द्वारा परेशान करने के चलते मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण अपने पद के त्याग पत्र देने की बात कही है। सेविका ने त्याग पत्र देते हुए सीडीपीओ से आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध चावल, वयस्क तौल मशीन, बेबी तौल मशीन, सुधा दूध एवं उपलब्ध पंजी लेने की भी गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े
अनियंत्रित टेम्पो के धक्के से महिला समेत दो की मौत
मशरक की खबरें : वाहन चेकिंग के दौरान कार से 69 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
किसी की जान चली गई और आप हंस रहे हैं-सॉलिसिटर जनरल
सरकार किसी की भी हो हम करेंगे मनमानी