बाराबंकी मीडिया भवन के लिए महासंघ देगा 5 लाख का फण्ड: अनन्त विक्रम
पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रान्तीय अधिवेशन में बुलंद हुई कलमकारों की आवाज
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी)
बाराबंकी। गुरूवार को जनपद के गांधी भवन मे पत्रकारो का महासंगम पत्रकार प्रेस महासंघ के तत्वाधान में हुआ तो जहां पत्रकारो की तमाम समस्याओ ंपर जमकर चर्चा हुई वहीं तमाम पत्रकार उत्पीड़नों को लेकर संगठन द्वारा संघर्ष को लेकर भी रणनीति तय हुई। इसी दौरान पत्रकारों की सुविधा के मद्दे नजर पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनन्त विक्रम सिंह ने पत्रकारों का जानकारी देते हुए बताया कि बाराबंकी मीडिया हाउस के लिए केंद्रीय नेतृत्व की ओर 05लाख रूपए का फण्ड उपलब्ध करवाने की सहमति उनके प्रयासों से मिल गई है। कार्यक्रम के तारतम्य में तमाम पत्रकारो को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके बेहतर प्रयासों के दृष्टिगत माल्यार्पण, अंगवस़्त्र व प्रशस्तीपत्र देकर स्वागत भी संगठन के केंद्रीय आदि का व प्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।
गुरूवार को पत्रकार प्रेस महासंघ के उत्तर प्रदेश मध्य के प्रदेश अध्यक्ष मध्य संजय वर्मा‘‘पंकज’’ की देखरेख में आयोजित पत्रकारों का प्रान्तीय अधिवेशन एवं समरसता कार्यक्रम का शुभारम्भ संगठन के केंद्रीय महासचिव सवेन्द्र चैहान, प्रदेश अध्यक्ष अनन्त विक्रम सिंह ने सम्मिलित रूप से माता सरस्वती की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रज्वलित कर एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी अनूप तोमर, प्रदेश मध्य उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय, अयोध्या मण्डल अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने माता की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पण करते हुए किया। जिसके बाद जहां जनपद के तेजतर्रार निर्भीक पत्रकार कामरान अल्वी ने अपने संबोधन में पत्रकारिता को लेकर जहां तमाम जानकारियां दी वहीं इसमें अवरोध उत्पन्न कर रही बेलगाम हो चुके लोकतंत्र के बाकी स्तम्भों पर जमकर तीखे तंज कसे। श्रवण चैहान, अनिल कनौजिया ने भी पत्रकारों के बढ़ते उत्पीड़न पर चिन्ता जताते हुए पत्रकारों को संगठित होकर पत्रकार सुरक्षा के लिए संघर्ष करने पर बल दिया और बताया कि बिना कानूनी रूप से पत्रकार को सुरक्षा मिले वह इस बेलगात हो अनैतिक हो चुके जनप्रतिनिधियों व नौकरशाहों का सच सामने नहीं ला पाएगा और ये सब यही कुछ चाहते भी हैं।
पत्रकार प्रेस महासंघ के राष्ट्रीय सचिव ने पत्रकारों की समस्याओं को केंद्रीय स्तर पर उठाने की बात अपने संबोधन मे कहीं तो प्रदेश अध्यक्ष अनन्त विक्रम ने भी पत्रकारों को सहूलिएत दिलवाने के लिए सदैव प्रयासरत रहने की बात कहते हुए जनपद में प्रस क्लब या कोई मीडिया भवन न होने पर आश्यर्च प्रकट करते हुए पार्टी के केद्रीय नेतृत्व की ओर से 05 लाख का फण्ड दिलवाने की बात कही। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित हुए कोविड काल में तमाम लोगो की निःस्वार्थ भाव से मदद करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशान्त मिश्रा का ऊनी शाल उढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिन्होंने स्वयं पर आने वाले खतरे की चिन्ता को दरकिनार कर न सिर्फ लोगों तक आक्सीजन सेलेण्डर पहुंचाने का कार्य ही नहीं किया गई लोगो को दो टाईम का भोजन उपलब्ध करवाने के प्रयास में बराबर लगे रहे।
संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ मिश्रा, जिला प्रभारी आलोक मिश्र माधव ने सम्मान समारोह सत्र दौरान केंद्रीय नेतृत्व के पदाधिकारियों का विभिन्न क्षेत्रो से आए पत्रकारों से उनी शाल उढ़ाकर सत्कार किया। वहीं संगठन की ओर से दर्जन भर पत्रकारों को निर्भीकता से आवाम की आवाज बुलंद कर उन्हें न्याय दिलवाने के निःस्वार्थ प्रयासों पर प्रशस्तीपत्र, बैचलगाकर, माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मध्य संजय वर्मा‘‘पंकज’’, देवेन्द्र मिश्रा, आलोक मिश्रा, अनुराग महरोत्रा के साथ-साथ जनपद के दूरदराज से आए तमाम पत्रकार राजेश कुमार सिंह लक्ष्मण सिंह कृष्ण कुमार यादव राजू मेराज अहमद अनिल कनौजिया जय शंकर पांडे अंकित गुप्ता, मो. तौफीक, अभिषेक श्रीवास्तव, कपिल सिंह, पवन श्रीवास्तव, मेवा लाल, सतीश कमार, सतीश कुमार वर्मा, चन्दन कश्यप, राजेश शर्मा‘‘फक्कड़’. रणविजय सिंह, शरद श्रीवास्तव, साकेत मौर्या, अनिल यादव आदि तमाम लोग शामिल रहे।
इनसेट
पदाधिकारियों ने महादेवा तीर्थ में लोधेश्वर महादेव के दरवार में टेका माथा
बाराबंकी। पत्रकार प्रदेश महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनन्त विक्रम सिंह, प्रदेश कार्यलय प्रभारी अपूप तोमर, अयोध्या मण्डल अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, प्रदेश मध्य के उपाध्यक्ष अनिल उपाध्यय आदि ने कार्यक्रम समापन के बाद महाभारत कालीन तीर्थ स्थल महादेवा जाकर वहां लोधेश्वरच महादेव की विधि विधान से पूजा अर्चना कर देश्ेा व पत्रकारों की बेहतरी की कामना की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश मध्य के उपाध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
अमनौर प्रखण्ड प्रमुख‚ उप प्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन