अपनी समस्याएं नि:संकोच पुलिस के समक्ष रखें, त्वरित की जाएगी कार्रवाई
मैरवा में नाबालिग का किया अपहरण, केस दर्ज
सिसवां में खड़ी बोलेरो में लगी आग, टायर फटा
बोलेरो चोरी के आराेपी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भागर पंचायत के सरौत भागर जेलर साहब के मठिया आदि गांवों में मंगलवार को सिसवन थाने की पुलिस टीम ने बिहार पुलिस सप्ताह के तत्वावधान में बाइक रैली निकाली। बाइक रैली के बाद ग्रामीणों से संवाद की गई। संवाद के दौरान एसआई शिवमंगल राम ने लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि आम जनता की जितनी समस्याएं हैं वह बिना संकोच अपनी समस्या रख सकते हैं। उनकी समस्याओं को संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच में समन्वय होना बहुत जरूरी है। अपराध पर कंट्रोल करने के लिए जनता की सहयोग की जरूरत है इसलिए पुलिस सप्ताह के तत्वावधान में जनता के बीच अपराध पर नियंत्रण को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम पब्लिक व पुलिस के बीच दूरी कम करती है। जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है। पीड़ित को न्याय मिले इसे पुलिस प्राथमिकता के रूप में लेती है। पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े इसके लिए प्रयास किये जाते रहे हैं।
पुलिस सप्ताह अभियान के दौरान निकाली बाइक रैली
दरौंदा| बिहार पुलिस सप्ताह वर्ष के दौरान मंगलवार को थानेदार प्रवीण कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में पुलिस ने बाइक से बगौरा, नन्दू टोला, शेरही, मंछा, उस्ती, बंगरा, अमहरुआ, मदारीचक गांव में पहुंची। इस दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के दौरान ग्रामीणों को हर तरह की सूचना पुलिस तक देने में निःसंकोच सामंजस्य स्थापित करने के लिए उत्प्रेरित किया गया। ग्रामीणों ने भी पुलिस के इस पहल को सराहनीय बताया। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस का यह प्रयास प्रसंशनीय हैं।
पुलिस सप्ताह के तहत छात्रों को किया गया जागरूक
भगवानपुर हाट| बिहार पुलिस सप्ताह पर पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कौड़ियां बसंती में पहुंच चौपाल आयोजित कर छात्र छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें जागरूक किया।प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रवि कुमार ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुमन कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की।इस अवसर पर प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रवि कुमार ने विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच पुलिस के प्रति नकारात्म छवि को खत्म करने तथा पुलिस सभी के सुरक्षा के लिए है सभी में विश्वास कायम किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता को किसी भी परेशानी के मौके पर पुलिस का सहयोग लेना चाहिए।उन्होंने सोशल मीडिया के उपयोग में बरते जाने वाली सावधानियों से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं को गुड़ टच एवं बैड टच के बारे में समझदारी रखने की सलाह दी।ताकि अच्छे एवं बुरे आदमी की पहचान होने में मदद हो सके । उन्होंने टॉल फ्री नंबर 1098,1001,1930 और 112 के बारे में जानकारी साझा की । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुमन कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस का यह अभियान सुरक्षा के क्षेत्र में अच्छा कदम साबित होगा ।
मैरवा में नाबालिग का किया अपहरण, केस दर्ज
मैरवा थाना क्षेत्र के सेनीछापर गांव से एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। लड़की की मां बुच्ची देवी ने इसको लेकर मैरवा थाने में आवेदन देने की बात कही है। नाबालिग की मां के अनुसार उसकी लड़की को 11 फरवरी को मैरवा धाम से लक्ष्मीपुर निवासी महेंद्र पांडेय बहला फुसलाकर मोटर साइकिल से लेकर फरार हो गया है।
वह अभी अपने पड़ोस के सरकारी विद्यालय के वर्ग 6 की छात्रा है। वह किसी अनहोनी की आशंका से डरी हुई है। उसने पुलिस से अपनी बेटी बरामद किए जाने को लेकर गुहार लगाई है। इसको लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें ऐसा कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सिसवां में खड़ी बोलेरो में लगी आग, टायर फटा
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवा में दरवाजे पर खड़ी एक बोलेरो में विगत रात्रि अचानक आग लग गई जिससे बोलेरो का शीशा तथा सजावट की चीजें जल गई । इसके अलावा बोलेरो का एक पिछला चक्का भी फट गया। बता दें कि उक्त गांव निवासी महेंद्र गुप्ता उर्फ भुटकुन गुप्ता हमेशा की तरह अपनी बोलेरो गाड़ी दरवाजे के बगल में खड़ी करके घर में सोने चले गए। रात्रि साढ़े ग्यारह बजे के आसपास घर के बिल्कुल पास में धमाके की आवाज के साथ उनके परिवार के सभी लोगों की नींद खुल गई।
आवाज़ कहां पर हुई है यह जानने के लिए बाहर निकले तो देखा कि उनकी गाड़ी का कवर पूरी तरह से जल चुका है और बायीं तरफ दरवाजे का शीशा, साइड मिरर एवं अन्य सजावट की चीजें जल रही हैं। यह देख परिवार के सभी सदस्य आवाक रह गए। अफरा तफरी में पीड़ित ने मोटर पंप चालू कर आग पर काबू पाया। फिर देखा तो पाया कि उसका पीछे वाला दाहिना पहिया क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके बाद स्थानीय पुलिस को फोन किया। सूचना मिलने के बाद थाने के एसआई रामजी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
बोलेरो चोरी के आराेपी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के अरुवा गांव के सुनील तिवारी के आवेदन पर सोमवार को सारण जिले के दाऊद पुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बरेजा गांव के युवक तपेश्वर महतो के खिलाफ बोलेरो चोरी कर लेने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही बोलेरो चोरी करने का आरोपी तपेश्वर महतो ने आवेदन देकर अरुवां गांव के सुनील तिवारी,शैलेंद्र तिवारी,संतोष साह सहित आठ दस अज्ञात लोगों के खिलाफ रविवार की रात अपने रिश्तेदारी सहसरांव गांव से अपने घर बाइक से जाने के क्रम में घेर कर बेरहमी से मारपीट कर बुरी तरह घायल करने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
- यह भी पढ़े………….
- सुप्रीम कोर्ट से उद्धव कैंप को झटका,शिंदे गुट ही ‘शिवसेना.
- अश्लील भोजपुरी गीते गाने वाले गायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने क्या है मामला
- झारखण्ड के मुख्य अभियंता के मैरवा के लेभरी स्थित मकान में ईडी ने की छापेमारी