जरुरतमंदों को भोजन कराकर होती आनंद की अनुभूति- योगीरा आर्यन
श्रीनारद मीडिया, पटना, बिहार :
जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना” द्वारा शनिवार को बापू सभागार ज्ञान भवन के सामने गांधी मैदान चार नंबर गेट के सामने सैकड़ों असहाय, जरूरतमंद और रोड पर जिंदगी बसर कर रहे गरीब असहाय लोगों को चना मसाला, रोटी ,हलवा आदि बतौर भोजन कराया गया। बतौर मुख्य अतिथि सिविल सेवा की तैयारी कर रही प्रेरणा भारती ने कहा कि दरिद्रनारायण की सेवा ईश्वर की सेवा है। किसी के जीवन को पल्लवित करना प्रेम का प्रतीक है। यदि जब मनुष्य दूसरों की भलाई करना बंद कर देता है तो उसकी अध्यात्मिक मृत्यु हो जाती है। उन्होंने कहा कि अपनी परेशानियों को दूर करने का सहज उपाय है कि हम दूसरों को मदद करें। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मानवाधिकार के पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि किसी की मदद करने के लिए केवल धन की जरूरत नहीं होती,उसके लिए एक अच्छे मन और विचार की जरूरत होती है”। कार्यक्रम के संचालक योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि वास्तविक प्रेम की अभिव्यक्ति सेवाभाव ही है। गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है और सेवा ही धर्म है। जय मानव ,जय मानवता” का नारा लगाते हुए सभी सदस्यों ने घूम घूम कर सोए हुए भूखे लोगों को जगाया और खाना खिलाया। इस मौके पर अविनाश कुमार आर्य, रवि तिवारी, विवेक कुमार, गोविंद कुमार, रामेंद्र पांडे, जितेंद्र कुमार सहित अन्य कई युवा साथी सेवा में मौजूद रहे।