अमृत महोत्सव के तहत फ़ीट इंडिया फ्रीडम 2.0 का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू , सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
नेहरू युवा केंद्र गोपालगंज के तत्वाधान में नेहरू युवा स्वयंसेवक सुजीत कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में आजादी के 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत फ़ीट इंडिया फ्रीडम 2.0 का आयोजन किया गया ।
फ्रीडम रन बलरा प्राथिमक अस्पताल से आरम्भ होकर कुशवाहा टोला ,दुबे टोला,उच्च बिद्यालय बलरा ,बलरा ढाला ,सरेया मिडिल स्कूल से पुनः वापस समाप्त हुआ।
स्वयंसेवक सुजीत कुमार कुशवाहा ने उपस्थित युवाओ को फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की शपथ दिलाई तथा खेलकूद राष्ट्र गान से प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम में लगभग 50 युवा ने भाग लिया!
इसमे टुनटुन कुमार ,अतुल दुबे,झुना कुमार ,गोविंदा कुमार ,अभिषेक यादव ,बिशेन कुमार नूर अंसारी ,शुभम कुमार, आशीष कुमार,रंजीत पांडेय ,शिवम पांडेय,नीतीश ,रोहित राकेश यादव,आरिफ संजीत इत्यादि ने दौड़, कब्बडी एवं फुट वॉल में अपनी जीत हासिल के पारितोषिक ग्रहण किया।मौके पर जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पुलिस लाइन के शस्त्रागार में किया भगवान विश्वकर्मा का पूजन
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में स्वरचित काव्य पाठ का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर में श्रद्धाभक्ति के साथ किया गया विश्वकर्मा पूजा
“सीवान सांसद की वैवाहीक जीवन की दसवीं वर्षगांठ पर शुभकामना और बधाई।”