ममेरे भाई से हुआ प्यार, घर से भागी 16 साल की लड़की

ममेरे भाई से हुआ प्यार, घर से भागी 16 साल की लड़की

श्रीनारद मीडिया,  सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

राजस्थान   के धौलपुर  जिले में रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है. 25 दिसंबर को अलवर जिले से 16 साल की नाबालिग अपने प्रेमी ममेरे भाई के पास भागकर धौलपुर आ गई. परिजन गुरुवार को नाबालिग को लेने धौलपुर पहुंचे तो शहर के मोदी तिराहे पर नाबालिग और उसके प्रेमी ममेरे भाई ने बखेड़ा खड़ा कर दिया. हंगामा देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. मामले की भनक लगते ही स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर युवक को भी कब्जे में ले लिया. पुलिस ने युवक को पाबन्द कर नाबालिग को बाल कल्याण समिति धौलपुर के समक्ष पेश किया.

दरअसल, अलवर जिले की रहने वाली 16 साल की नाबालिग 25 दिसंबर 2021 को परिजनों को बिना बताए अपने प्रेमी ममेरे भाई के पास भाग कर धौलपुर आ गई थी. परिजनों को मामले की खबर लगने पर गुरुवार को सभी धौलपुर पहुंच गए. नाबालिग के परिजनों ने शहर के मोदी तिराहे पर दोनों को पकड़ लिया. लेकिन इस दौरान दोनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. शहर के बीचो-बीच हंगामा होते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को दस्तयाब कर युवक को भी कब्जे में ले लिया.

 

बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि नाबालिग बालिका अपने मामा के लड़के से प्यार करती है. मामा का लड़का धौलपुर में सरकारी जॉब करता है. बालिका को स्थानीय पुलिस ने बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया था. बालिका के सर्वोत्तम हित को देखते हुए फिलहाल चाइल्डलाइन केयर दाखिल करा दिया है. नाबालिग बालिका की काउंसलिंग करा कर बयान भी दर्ज कराए हैं. उधर, निहालगंज थाना पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े

पादरी करता था नाबालिग युवती से रेप, पत्नी बनाती थी वीडियो, दोनों गिरफ्तार 

2022 आपके लिए होगा  काफी शानदार, राशिनुसार जानें किन गलतियों से आपको रहना होगा दूर 

शिक्षक नेताओं ने शिक्षक की विधवा को सौंपी 65 हजार रूपये की सहायता राशि

गुरुजी और विद्यार्थी जी को दुनिया युगों तक करेगी याद

सिधवलिया की खबरें :  करसघाट और सुपौली पंचायत के उप मुखिया और उपसरपंच का चुनाव  संपन्‍न

Leave a Reply

error: Content is protected !!