महिला नक्सली पांचू कोड़ा लखीसराय में गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कुख्यात महिला नक्सली पांचू कोड़ा को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उसे मंगलवार को लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ मुंगेर और लखीसराय के विभिन्न थानों में राष्ट्र विरोधी गतिविधि के साथ कई नक्सली वारदात में शामिल का केस दर्ज है।
मुंगेर के लड़ैयाटांड और लखीसराय के पीरी बाजार थाना इलाके में 2021 में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ की दो घटनाओं में वह प्रमुखता से शामिल थी। इसमें आर्म्स एक्ट, पुलिस के साथ मुठभेड़ समेत अन्य कई नक्सली कांड शामिल हैं। मुंगेर और लखीसराय जिले से वह काफी समय से फरार चल रही थी।
वह मूल रूप से जमुई जिले के बरहट थाना के चोरमारा की रहने वाली है।एसटीएफ ने मधेपुरा जिले के 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी मो. परवेज उर्फ मंटा को जिले के पुरैनी थाना इलाके से गिरफ्तार किया है। इसने इसी वर्ष जनवरी में सपरदह निवासी मो. मनोवर आलम की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इसके खिलाफ मधेपुरा के विभिन्न थानों में हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई संगीन जुर्म में अनेक मामले दर्ज हैं। मंटा मूलरूप से पुरैनी थाने के सपरहद के वार्ड नं-7 का रहने वाला है।
यह भी पढ़े
20 लाख की रंगदारी मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार
देसी कट्टा-कारतूस के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार:वैशाली में पुलिस को देखते ही दो अपराधी फरार
एक लाख रुपए लूट मामले का पुलिस ने 4 घंटे में किया खुलासा
कार्तिक पूर्णिमा एवं विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2024 का सफल आयोजन हेतु कई तैयारियां
तुलसी विवाह आरोग्य की जड़ों को मजबूत करने का देता है संदेश !
रौशन हत्याकांड के तीन आरोपियों को नवादा पुलिस ने दबोचा, पास से हथियार भी बरामद
दोस्त की प्रेमिका पर निगाह डाली तो फ्रेंड ने करा दिया हत्या
डीएओ की उपस्थिति में हुई अगहनी धान फसल की कटनी