सोनारी स्टेशन में महिला पुलिस अधिकारी ने फेरेवाले से पैसे लूटने वाले अपराधी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार  

सोनारी स्टेशन में महिला पुलिस अधिकारी ने फेरेवाले से पैसे लूटने वाले अपराधी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

.

अक्सर अपराध से जुड़े मामलों के अनुसंधान में काफी साल लग जाते हैं और समय पर आरोप पत्र न होने से नोकझोंक हो जाती है। इस प्रकार लोगों को न्याय मिलने में देर होती है।खासकर लूट/चिंता के कई मामले लंबे समय तक जीवित रहते हैं और अनुसंधान की प्रक्रिया की वजह से अपराध के खिलाफ नकल नहीं होती है। लेकिन पिछले कुछ समय से रिजर्व पुलिस ने ऐसे कई मामले दर्ज किए हैं। मामलों में काफी तेजी दिखाई दे रही है जिसमें कुछ इस तरह से सब कुछ साफ हो गया है और तेजी से पर्याप्त सबूत मिल गए हैं। ताजा मामला सोनारी थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां लूट के शिकार एक गरीब फेरीवाले राजकुमार मधेशिया के साथ न्याय है।अपराधी विजय व्यवसायी को न सिर्फ गिरफ्तार किया गया बल्कि घोटाले के अनुसंधानकर्ता एस आई सुशीला केशरी ने तत्काल अनुसन्धान कर अनुमोदन के साथ 24 घंटे के लिए मंजूरी दे दी।
आरोप पत्र भी समर्पित कर दिया

*सोनारी गुआला बागान के रहने वाले
फेरीवाले प्रिंस मधेशिया 22 सितंबर को 12-45 बजे फेरी का काम करके लौट रहे थे कि रास्ते में खूंटाडीह के पास एक बदमाश ने 1000रूपये लूट के लिए निशाना साधा। मामले की शिकायत तुरंत ही सोनारी स्टेट में कांड संख्या 134/23 दर्ज की गई और मंच प्रभारी ने एस आई सुशीला केशरी को कांड के अनुसंधान के आधार पर स्थापित किया। सुशीला ने तत्काल अनुसन्धान किया और अपराधियों की पहचान सोनारी जनता बस्ती के विजय कर्मकार के रूप में की। साथ ही उन्होंने कांड के 24 घंटे की धारा 392/411 के तहत अपने साक्ष्य के खिलाफ साक्ष्य के रूप में एक आरोप पत्र भी समर्पित किया। अपराध कर्मी विजय कर्मी को पहले भी लूट/छिनताई के कई मामलों में जेल की सजा भुगतनी पड़ती

यह भी पढ़े

मोदी के विजयरथ को रोकने के लिए नीतीश कुमार ने बनाई योजना,कैसे?

चातुर्मास्य व्रत पूर्ण कर परमाराध्य शङ्कराचार्य पधारेंगे काशी,कोरोना काल में मृत लोगों के सद्रति लिए होगा धार्मिक अनुष्ठान एवं श्री भागवत कथा

छपरा लियो क्लब के द्वारा निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन एसडीएस पब्लिक स्कूल मे किया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!