दस हजार रुपये घूस लेते महिला पुलिस चौकी प्रभारी गिरफ्तार, आरोप पत्र दाखिल करने के लिए मांग रही थी रुपये

दस हजार रुपये घूस लेते महिला पुलिस चौकी प्रभारी गिरफ्तार, आरोप पत्र दाखिल करने के लिए मांग रही थी रुपये

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

आधी आबादी की सहायता के लिए तैनात की गई महिला चौकी प्रभारी (रिपोर्टिंग पुलिस चौकी महिला थाना) अनोभा तिवारी 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई। महिला दारोगा ने दहेज प्रताड़ना के केस में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए रुपये की डिमांड की थी।दहेज उत्पीड़न का दंश झेल रही बेटी के पिता ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में 29 जुलाई को शिकायत की तो सक्रिय हुई थाना एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर सफल ऑपरेशन किया।

 

एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर सहवीर सिंह ने थाना कैंट में शून्य क्राइम नंबर पर केस दर्ज कराने के बाद आरोपित दारोगा को पुलिस के सुपुर्द कर दिया, को कोर्ट में पेश किया जाएगा।देवरिया जिले के थाना भटनी अंतर्गत ग्राम शिवमकला निवासी अनोभा तिवारी वर्ष 2019 बैच (मृतक आश्रित काेटा दिवंगत कांस्टेबल सतीश की पत्नी) की दारोगा है। अनोभा के पास दहेज प्रताड़ना केस की जांच है, जिसे श्रेया शर्मा ने दर्ज कराया था।लक्सा क्षेत्र के राजश्री अपार्टमेंट निवासी राजीव शर्मा बेटी श्रेया के केस में पैरवी के लिए दारोगा अनोभा से मिले तो वह दो माह तक उन्हें दौड़ाती रही।

 

राजीव ने खुलकर बात की तो दारोगा ने केस में चार्जशीट लगाने को 10 हजार रुपये की मांग की।राजीव ने रुपये देने को हामी भर दी, लेकिन उससे पूर्व भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत की। एंटी करप्शन की टीम के कहने पर राजीव ने दरोगा से बात की तो उसने 10 हजार रुपये लेकर लंका थाना परिसर स्थित महिला रिपोर्टिंग चौकी में बुला लिया।एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर ने विशेष रसायन लगे 10 हजार रुपये राजीव को दिए और दारोगा के पास भेज दिया। खुद अपनी टीम संग सादे वेश में पीछे से निगरानी करने लगे।

 

दिन में करीब 12 बजे राजीव ने दारोगा को रुपये दिए ही थे कि एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया और थाना कैंट ले आई। दारोगा खुद काे चीख कर बेकसूर बताती रही, कहा मुझे जान बूझकर फंसाया गया है। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि रिपोर्टिंग पुलिस चौकी हमारे थाना परिसर में जरूर है, लेकिन हमारा किसी पर नियंत्रण नहीं रहता है।

 

पहले भी पकड़े जा चुके हैं घूस लेते दारोगा 11 मई वर्ष 2023 को जंसा थाने का दारोगा अभिषेक वर्मा एक लाख रिश्वत लेते पकड़ा गया था। 09 सितंबर वर्ष 2023 पुलिस चौकी मड़ौली के प्रभारी अजय यादव को 25,000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। 18 सितंबर वर्ष 2023 को राजातालाब चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला 20 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया था। 23 मार्च 2024 को लोहता में दारोगा आशीष कुमार 40 हजार रुपये घूस लेते धराया था।

यह भी पढ़े

पूर्णिया के तनिष्क लूटकांड के दो लाइनर गिरफ्तार :प्लैटिनम गोल्ड और डायमंड की अंगूठी बरामद

खान सर की कोचिंग में पहुंच गई जिला प्रशासन की टीम

कोर्ट ने सुनाई 9 आरोपियों को सजा, 40 साल पहले एसएचओ को मारी थी गोली

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

बच्चों ने अपनी प्रतिभा को कागज पर उकेरकर शिक्षकों का मन मोहा 

डॉ शहजाद के सेवा निवृत्त होने पर दी गयी भावपूर्ण विदाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!