भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली टैबलेट बरामद के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
शराबबंदी वाले बिहार में अल्टरनेटिव नशा का कारोबार खूब फल फूल रहा है। यहां तक कि होमियाोपैथी और एलोपैथी दवाओं का प्रयोग भी धड़ल्ले से हो रहा है। बिहार के पूर्वी चंपारण में प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली दवा के साथ एक महिला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
महिला के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। मोतिहारी पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए एक महिला तस्कर को प्रतिबंधित कफ सिरप की 128 बोतलें और 2100 नशीली टैबलेट बरामद किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल पुलिस ने कार्रवाई की और प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ महिला को धर दबोचा। बता दें कि नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में सूखे नशे का कारोबार फल फूल रहा है।
हालांकि पुलिस इलाके में सघन अभियान चलाकर धंधेबाजों को पकड़ती भी है लेकिन धंधेबाज अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। मोतिहारी पुलिस ने आज महिला तस्कर को पकड़ा है। जिससे यह पता चलता है कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही है।
यह भी पढ़े
भारत की नींव सनातन धर्म में निहित है- उपराष्ट्रपति
महाकुंभ में 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का महारिकॉर्ड बना!
दो साल बाद यानी 2027 में अगला कुंभ कहाँ लगेगा?
जयराम महिला पॉलिटेक्निक में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
मनोज मलिक एंडब्ल्यूबी जिला भिवानी के अध्यक्ष नियुक्त : दीपक मिगलानी