महिला टीचर की चार माह पहले हो चुकी है मौत,फिर भी लग गई चुनाव में ड्यूटी, एफआईआर भी हुई दर्ज
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से हैरतअंगेज मामला सामने आया है।देवरिया में लोकसभा चुनाव का कल अंतिम चरण का मतदान हुआ।मतदान के दौरान चुनाव में ड्यूटी लगाने में बड़ी लापरवाही की हुई है।चुनाव में जिस महिला टीचर की ड्यूटी लगाई गई थी उसकी चार महीने पहले ही मौत हो चुकी है।
मामला रामपुर के कुशहरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए विभाग के अधिकारियों के द्वारा मृतक महिला टीचर ड्यूटी लगा दी गई थी। वहीं प्रशिक्षण के दौरान महिला टीचर को उपस्थित ना देखकर जिम्मेदारों ने इसे लापरवाही समझते हुए महिला टीचर के खिलाफ कड़ा ऐक्शन भी ले लिया।
मृतक महिला टीचर की पहले इलेक्शन ड्यूटी लगाई।अब जब महिला टीचर इस दुनिया में नहीं हैं तो वह ड्यूटी पर कैसे मौजूद होगी।रंजना पांडेय नाम की महिला टीचर की मौत चार महीने पहले ही हो गई थी।वह इलेक्शन ड्यूटी में मौजूद नहीं रही तो उसके खिलाफ बकायदा ऐक्शन भी ले लिया गया। मृतक महिला टीचर रंजना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर दी गई।बाद में जब पुलिस जांच के लिए उनके घर पहुंची तो सामने आया कि रंजना की मौत तो चार महीने पहले ही हो चुकी है।अब ड्यूटी लगाने वाले लोगों की लापरवाही सामने आ गई।हर कोई इस लापरवाही से हैरान है।
यह भी पढ़े
धूल में लाठी चलाने का प्रयास है एग्जिट पोल
रघुनाथपुर से दो युवतियां गायब,दोनों आपस में है रिश्तेदार, परिजनों ने थाने में लिखाई रपट
देश प्रदेश की खबरें : तिहाड़ के लिए घर से निकले केजरीवाल, पत्नी सुनीता के साथ पहुंचे राजघाट
Whatsapp का बड़ा कदम, भारत में 71 लाख से ज्यादा अकाउंट इस वजह से किए बैन
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटी है
अरुणाचल में भाजपा 46 सीट जीतकर तीसरी बार सत्ता में वापसी की
गया में 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान गिरफ्तार, नौ कांडों में था आरोपी
सिर्फ़ 7 माह में ही हो गया लव मैरिज का दुःखद अंत