सीवान में दो कारों के बीच भीषण टक्कर:हादसे में 8 से अधिक लोग जख्मी
मकान निर्माण के दौरान छत से गिरा मजदूर, सिर में लगी है गंभीर चोट
बाइक सवार राहगीरों पर गिरी बिजली, अधेड़ की गई जान
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के गेहूंआ पेट्रोल के पास मंगलवार की शाम करीब 4:00 बजे दो कारों के बीच भीषण सड़क हादसे में 8 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना में गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस में लादकर सीवान सदर अस्पताल लाया गया है। यहां उनकी इलाज चल रही है। तेज रफ्तार में टकराई दोनों वाहन, कारों के उड़े परखच्चे
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो स्कॉर्पियो और टाटा की मारुति कार अनियंत्रित होकर एक दूसरे में टकरा गई। इसमें स्कॉर्पियो के दाहिने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गया। वहीं टाटा सुमो गाड़ी में दबे चालक और कार सवारों को स्थानीय लोगों की मदद से काफी देर तक रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जाम हो थाने की पुलिस ने सभी पीड़ितों को लेकर सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने पहुंची है।
सीवान मेला घूमने पहुंचे थे लोग
सीवान सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे घायल छपरा के दरियापुर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के लोगों के साथ टाटा की कार में सवार होकर सीवान मेला घूमने आए थे। लौटने के दौरान अनियंत्रित कार ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में घायलों की पहचान छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के बरुआ निवासी रामसूरत साहनी का 35 वर्षीय पुत्र कृष्णा साहनी, संजय महतो का 24 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार, जितेंद्र साह का 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, महेंद्र सिंह का 26 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, खेसारी साहनी का 26 वर्षीय पुत्र मनोज साहनी, शिव नाथ महतो का 35 वर्षीय पुत्र रामबाबू महतो शामिल है।
मकान निर्माण के दौरान छत से गिरा मजदूर, सिर में लगी है गंभीर चोट
सीवान जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में मंगलवार की शाम छत ढलाई के दौरान एक मजदूर छत से नीचे गिर गया। जिसके बाद मजदूर को गंभीर चोट आई है जिसके बाद उसकी प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
पीड़ित की पहचान लखराव गांव निवासी 35 वर्षीय सुरेश यादव के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पीड़ित मजदूर हरदिया गांव के नीलकंठ शर्मा के यहां मकान निर्माण का कार्य पिछले कई माह से चल रहा है। मंगलवार को भी सुरेश यादव मकान निर्माण कार्य के लिए गया था। बताया जा रहा है कि छत ढलाई का कार्य चल रहा था इसी दौरान मजदूर छत से सीधे नीचे गिर गया।
घटना के बाद मजदूर को गंभीर चोट लगने के बाद लोगों के द्वारा उठाकर आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। वहीं घटना के बाद मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के एकलौता कमाऊ सदस्य सुरेश यादव घर पर पत्नी समेत तीन बच्चों का भरण पोषण करता है। घटना के बाद परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
बीम टूटने के दौरान हुआ हादसा, सीधे नीचे गिरा मजदूर
छत ढलाई के दौरान कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि छत ढलाई हो रहा था इसी दौरान सपोर्ट में लगाए गए एक बीम अचानक से दब गया जिसके बाद मजदूर की बैलेंस बिगड़ गई और वह फिसलते हुए अचानक से नीचे जा गिरा। घटना के बाद सभी लोग दौड़ते हुए उसे लेकर एक निजी वाहन से सिवान सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने सर में गंभीर चोट लगे होने की बात बताते हुए पटना भेज दिया है।
बाइक सवार राहगीरों पर गिरी बिजली, अधेड़ की गई जान
सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के शूरवीर गांव के चवर के समीप मंगलवार की शाम करीब 6:00 बजे बाइक सवार दो राहगीरों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई है। जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद पीड़ित दोनों बाइक सवारों को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए बगैर ही उसके शव को लेकर अपने घर चले गए।
हादसे में मृतक की पहचान छपरा जिले के डोरीगंज निवासी स्व.रामसूरत प्रसाद का 55 वर्षीय पुत्र बीरबल साह के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से झुलस चुके बाइक सवार पीड़ित की पहचान डोरीगंज निवासी 24 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीरबल साह अपने परिवार के लोगों के साथ शूरवीर गांव में किसी संबंधी के यहां आया हुआ था। परिवार के अन्य सदस्य कार में थे। जबकि वह अपने भतीजे नीरज कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान शूरवीर चवर के समीप तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गया। घटना के बाद बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से झुलस गये।
बताया जा रहा है कि जब घटना घटित हुई बाइक के पीछे-पीछे चल रहे कार में सवार अन्य परिवार के लोग मौके पर गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवारों को लेकर सीवान सदर अस्पताल पहुंचे जहां अधेड़ बीरबल साह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजन उसे पोस्टमार्टम कराए बगैर ही अपने साथ लेकर चले गए। जबकि बाइक चालक नीरज कुमार की ईलाज सीवान शहर के किसी निजी क्लिनिक में चल रही है।
गौरतलब है कि सीवान में पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर जलजमाव की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। शहर के दुकानों में बारिश की पानी घुस गया है।
- यह भी पढ़े……
- सिनेमा की ‘आशा’ को शिखर सम्मान
- हाईकोर्ट का ये फैसला केंद्र सरकार और भाजपा की गहरी साजिश का परिणाम है-उपेन्द्र कुशवाहा
- बिहार नगर निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक,क्यों ?
- माँ अम्बिका स्थान में हुए हवन से पूरा इलाका हो गया भक्तिमय