मटकोड़ में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना में गुरुवार को मटकोड़ में डीजे बजाने से मना करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष से एक महिला सहित चार घायल हो गए। घायल में
राम बालक राम पिता जयलाल राम, आशा देवी पति रामबालक राम, उजागिर राम पिता रामायण राम, अमित कुमार पिता उजागिर राम घायल है। सभी घायल को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है
यह भी पढे
मोहनिया के SDM के ठिकानों पर SVU की छापेमारी
गोपालगंज में अनैतिक देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश 2 महिला सहित 6 युवक गिरफ्तार
गुठनी में हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में बिजली ऑफिस में तोड़फोड़:रिचार्ज के बाद अधिक राशि काटने का आरोप