फरमाईशी गाने को लेकर बराती सराती में जमकर मारपीट
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
पानापुर(सारण)थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर गांव में रविवार की रात आए एक बारात में चल रहे आर्केस्ट्रा प्रोगाम में फरमाईशी गाने को लेकर बराती सराती में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में बराती पक्ष के कई लोग घायल हो गए जिनका उपचार अल अलग जगहो पर कराया गया। इस मामले को लेकर लड़के के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराकर सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव निवासी राकेश सिंह अपने पुत्र की बारात लेकर चिंतामनपुर गांव निवासी सुनील कुअर के यहां गए हुए थे।
आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच फरमाईशी गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें मारपीट हो गई। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारात के दौरान दो कुत्ते आपस में लड़ने लगे थे।
इसी दौरान गांव का एक युवक कुत्ते की लड़ाई रोकने के लिए कुर्सी चलाकर मार दिया जिससे कुर्सी टुट गई और इसी को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। दोनो पक्षो में मारपीट हो गई। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छान बीन शुरु कर दी गई है।
यह भी पढ़े
धर्म भारतीय संस्कृति का ब्रह्म शब्द है।
धर्म भारतीय संस्कृति का ब्रह्म शब्द है।
रघुनाथपुर : पतार निवासी नवीन सिंह बने लोजपा के जिला महासचिव, समर्थकों में खुशी
गोपालगंज में खोया हुआ दूसरा फेज में 80 मोबाइल बरामद
G20:जम्मू कश्मीर में जी 20 की बैठक के निहितार्थ!