बिजली के शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 7 घर समेत 2 मुर्गी फार्म जलने से लाखों की क्षति
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो गांवों में शनिवार की दोपहर आगलगी की घटना में लाखों रूपए की क्षति हुई है।पहले अग्निकांड में बेग छपरा गांव में दोपहर में बिजली के शार्ट सर्किट से महादलित परिवार के चार घरो में लगी आग की लपेट में तीन मुर्गी फार्म भी आ गये। आग की विकराल रूप ने तीनों घरों समेत मुर्गी फार्म को जलाकर राख कर दिया। अग्निकांड महादलित पीड़ित की पहचान बेगछपरा गांव निवासी स्व जुलाब नट के चार पुत्र ददन नट,सूरज नट, रोहित नट, मुकेश नट के रूप में हुई। वही अग्निकांड में चपेट में आए मुर्गी फार्म संचालक की पहचान टिंकू सिंह पिता गणेश सिंह, विरेन्द्र सिंह पिता स्व जगरनाथ सिंह के रूप में हुई। गांव वालों ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से महादलित परिवार के घरों में लगी दोपहर का समय होने से सभी घरों में ही सो रहे थे तब तक देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल के तीन विशालकाय मुर्गी फार्म को अपने चपेट में ले लिया और जब तक गांव वाले दौड़ते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से महादलित परिवार समेत मुर्गी फार्म जलकर राख हो गई जिससे लाखों रूपये क्षति हुई है।दूसरे अग्निकांड में नवादा पंचायत के पिलखी मस्जिद के पास आग लगने से तीन करकट फूस के घर जलकर राख हो गए। अग्निकांड पीड़ित की पहचान चांद मोहम्मद पिता अलहम साई,अलहम साई पिता स्व ईदा साई,सलिम साई पिता स्व दारोगा साई के रूप में हुई। मामले में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है पर गांव वाले बताते हैं कि बगल में रात में शादी था सभी दिन में गहरी नींद में सोये हुएं थें कि आग लग गई। जिसमें सभी के फूसनुमा मकान में सबकुछ जलकर राख हो गया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ ललित कुमार सिंह ने जायजा लिया और अग्निकांड पीड़ित को सरकारी मुवाअजा देने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े
बांका में घर में लगी आग में सो रहे 4 साल के मासूम बच्चे की झुलसकर मौत.
क्या देश भर में फिर लौट सकता है संपूर्ण लॉकडाउन ?
कोरोना वैक्सीन लेने जा रहे वृद्ध को मोटरसाइकिल सवार ने मारा टक्कर, रेफर
तीन बच्चों की मां को नाबालिग से हुआ प्यार,शादी करने पहुंची बिहार.
बिहार के बेगूसराय में मॉल में नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेढ़ में 5 जवान शहीद, 10 से अधिक घायल.
सुहागरात पर पत्नी की असलियत जानकर उड़े पति के होश, रात 12 बजे ही ससुर को लगाया फोन