बड़हरिया में लगा भयंकर जाम, विकास की खुली पोल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया में जाम की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है । आये दिन बड़हरिया में जाम की समस्या से लोग काफी परेशान है । बड़हरिया गांव और बाजार के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। रोज़ रोज के जाम के कारण कई घंटों का समय लोगो का बर्बाद हो रहा है। लेकिन इस ओर पदाधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि का नजर नहीं जा रही है। इसके चलते आम जन में काफी आक्रोश है। बड़हरिया के मुख्य बाजार,जामो रोड,तरवारा रोड, तथा सीवान रोड,थाना चौक, जामो चौक पर जाम इस कदर लग रहा है कि मानो मेला लगा हुआ है । जाम की समस्या से बड़हरिया के लोगों की जिंदगी थम सी गयी है । बड़हरिया का जाम बड़हरिया के विकास पर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। मालूम हो कि बड़हरिया के दुकानदारों ने सड़क को अतिक्रमण कर अपने दुकान में समेट रखा है। इससे धीरे-धीरे सड़क संकीर्ण हो गई है और लोगों का आना जाना दूभर हो गया है। इसके साथ ही बड़हरिया में सड़क के किनारे खुले बैंकों में किसी के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग सड़कों पर ही अपनी गाड़ी एवं मोटर साईकिल लगाकर बैंकिंग कामकाज करते हैं। जिससे आवागमन बाधित होता है। बड़हरिया पुरानी बाजार से लेकर थाना चौक तक सड़क संकरी हो गई है।मुख्य रूप से थाना चौक से लेकर जामो चौक तक सैकड़ों दुकानदारों ने सड़क के किनारे पाइप गाड़कर और सड़क के जगह को अपने दुकान में मिलाकर अवैध निर्माण कर रखा है। जिससे सड़क संकीर्ण हो गई है।अगर चार पहिया वाहन के सड़क में घुस जाने के बाद में सड़क संकीर्णता की पोल खुल जाती है और वह बुरी तरह फंस जाते हैं। लोग घंटों सड़क जाम में फंसकर और सड़क खुलने का इंतजार करते हैं। ऐसी बात नहीं है कि पुलिस इस ओर ध्यान नहीं देती है। पुलिस कभी-कभी तो दिन भर जाम छुड़ाने में एक गश्ती पार्टी का समय बीत जाता है।
यह भी पढ़े
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंद की बिटिया की शादी में की फर्नीचर की मदद
बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार,विभाग में जल्द निकलेंगी 30,000 से अधिक भर्ती.
सोनौली में राजद प्रखंड युवा अध्यक्ष ने लालू यादव की 74 वी जन्मदिन पर काटा केक
क्या अगले लोकसभा चुनाव में एकबार फिर एकजुट विपक्ष करेगा भाजपा का सामना?
बंद कमरे में ममता बनर्जी के साथ मीटिंग के बाद तृणमूल में शामिल हुए मुकुल रॉय.