भगवानपुर में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से पन्द्रह दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने शुक्रवार को उद्घाटन किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर नया बाजार में शुक्रवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सौजन्य से पन्द्रह दिवसीय कार्यक्रम तनावमुक्त जीवन से खुशनुमा जीवन की ओर का उद्घाटन शुक्रवार की शाम पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने दीप जलाकर किया। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें आत्मनिर्भर किसान अभियान व व्यसनों के आदतों से मुक्ति दिलाने को लेकर चर्चा की जाएगी।
इसके तहत रसायनिक खेती के दुष्प्रभावों से आजादी दिलाने के बारे में चर्चा की जाएगी तथा व्यसनों से आदतों से मुक्ति दिलाने के लिए विभिन्न प्रकार के नशा की आदत को छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। लोगों को पान, बीड़ी, सिगरेट, शराब व अन्य प्रकार के नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाएगा।
उद्घाटन के अवसर पर एक ब्रह्माकुमार ने पूर्व विधायक को कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए प्रदर्शनी के बारे में बताया। इसमें आत्मा, भगवान शिव, भगवान शंकर व अन्य आध्यात्मिक विषयों को लेकर लगाए गए प्रदर्शनियों का पूर्व विधायक ने अवलोकन किया।
मौके ओर बीके अनु दीदी, बीके शोभा बहन, बीके निप्पो बहन, बीके निर्मला बहन, बीके मुनी बहन, बीके प्रेम भाई, बीके जितेन्द्र भाई, बीके कांति बहन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लछनदेव पटेल, पूर्व बीडीसी सुनील ठाकुर, आर्यन ब्याहुत आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : चार लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
मशरक की खबरें : एसबीआई के सीएसपी केंद्र का कर्ण कुदरिया में हुआ उद्घाटन
आरएसएस की बैठक में गुरुदक्षिणा की चर्चा,अधिकाधिक समर्पण पर जोर
रोटी बैंक के सदस्यों ने कराया असहायों को भोजन
सीवान में अंतर्विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित