रघुनाथपुर में मिला पन्द्रह फीट लम्बा अजगर सांप‚ देखने वालों की लगी भीड़
ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के नवादा गांव के बांध के समीप नवादा निवासी परमात्मा सिंह के खेत से करीब पन्द्रह फीट लम्बा अजगर सांप को ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौप दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की दोपहर को बांध के नजदीक एक खेत मे अजगर सांप होने की बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते अजगर को देखने के लिए सैकड़ो की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर वनविभाग को सूचित किया.वन विभाग के पहुचने तक ग्रामीणों ने
पहले खूब फोटो खिंचवाई व सेल्फी ली फिर वनविभाग के पहुचते ही विभाग के कर्मचारियों को सौप दिया।
यह भी पढ़े
क्या JNU कुलपति के विरोध में अभियान आरंभ हो गया है?
जनता को जल जीवन मिशन के लिये दिखानी होगी गंभीरता.
बुलेट ट्रेन से सफर को हो जाइए तैयार.
कभी न खोयें धैर्य,उतार-चढ़ाव तो जीवन का हिस्सा होता है।
भारत के सफल उद्योगपति राहुल बजाज नहीं रहे.