सदौवा धोबी टोला में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से पंद्रह घर जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवा धोबी टोला गांव में सोमवार को शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से आग लगने से एक साथ 15 आवासीय घर जलकर राख हो गए ।घटना ग्यारह बजे दिन की है।बताया जाता है कि सदौवा धोबी टोला में स्थित सलीम मियां के घर से निकली शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से लगी आग एकाएक इतनी फैल गई कि एक साथ 15 घर धू धू कर जलने लगी।
ग्रामीणों के काफी मशक्कत और दमकल मशीन के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया ।इस आग लगी में अलाउदीन मिया,जमाई अली, अजहर अली,अनवर हुसैन ,सलाउद्दीन मियां ,अरिफ अली ,सलीम मियां, मोहम्मद नसिर हुसैन ,महम्मद हस्बुल बीवी, हसबुद्दीन मियां, महम्मद आशबानो बीबी, शकूर मियां ,गहर मियां ,गफूर अंसारी और शब्बीर अंसारी का आवासीय घर जलकर राख हो गया।
आग लगी में स्वयं सहायता समूह के रख साढे चार लाख नगद रुपए ,एक सिलाई मशीन, दो बाइक ,14 बकरियां ,आभूषण ,बर्तन,अनाज सहित 15 लाख के अधिक की संपत्ति जलकर खाक होने की सूचना है ।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है।
फिलहाल अग्नि पीड़ितों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है ।अंचल कार्यालय बरौली द्वारा अग्निपीड़ितों को तत्काल सहायता सामग्री देने की प्रक्रिया की जा रही है।
यह भी पढ़े
भोजपुर में पुलिस ने अपराधिक साजिश की विफल, 1 अवैध रायफल व 2 पिस्टल के साथ 4 गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच पर लगाई रोक
मशरक के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह को आजीवन कारावास की सजा, गांव में पसरा सन्नाटा
बिहार में गर्मी से दोपहर में कर्फ्यू जैसे हालात।
मशरक की खबरें : दो दिवसीय अखंड अष्टयाम कलशयात्रा के साथ प्रारंभ
प्रधानमंत्री सिर्फ हिंदू, मुस्लिम, मंगलसूत्र की बात करते है- तेजस्वी यादव
क्या ममता दीदी डरा-धमकाकर चुनाव जीतेंगी?
दऊरी, मऊनी, सिनोहरा, सिकौती को उचित सम्मान नहीं मिला!
सिसवन की खबरें : बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की 133 वीं जयंती मनायी गयी