राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान का पॉचवा राष्ट्रीय अधिवेशन सीवान के महाराजगंज में
08-09 अप्रैल को जुटेंगें भोजपुरी आन्दोलन से जुड़े देश-विदेश के सिपाही
स्वागत समिति का हुआ गठन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान की आयोजन समिति के आगामी पांचवें राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए महाराजगंज बाजार के मनोज मैरेज हॉल में हरिशंकर आशीष जी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय अधिवेशन आठ और नौ अप्रैल 2023 को स्थानीय महाराजगंज की धरती पर संपन्न किया जाएगा.
जिसमें देश और विदेश के भोजपुरी आंदोलन से जुड़े सिपाही,कवि, साहित्यकार, समाजसेवी, सांस्कृतिक रंगकर्मी एवं भोजपुरी से जुड़े कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा।यह कार्यक्रम दो दिवसीय होगा। जिसमें भोजपुरी संस्कृति सभ्यता से जुड़े तमाम पहलुओं पर समाज को आकर्षित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए आज संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ उमाशंकर साहू द्वारा एक स्वागत समिति बनाने का प्रस्ताव लाया गया। जिसे सभी सदस्यों ने समर्थन दिया। इसके तहत अध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह द्वारा स्वागत समिति की मंजूरी प्रदान की गई। स्वागत समिति के संयोजक के रूप में दिनेश कुमार गुप्ता, स्वागताध्यक्ष हरिशंकर आशीष,सचिव रवींद्र सिंह और उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह को मनोनीत किया गया। इसके साथ ही, विभिन्न उप समितियों का भी गठन किया गया। जिसमें सूचना जनसंपर्क समिति भास्कर जी एवं साथी,यात्रा जनसंपर्क संजय सिंह और वकील प्रसाद, भोजन आवास सुमन सेनानी जी एवं साथी, रंग जुलूस समिति दिलीप कुमार सिंह, प्रदर्शनी स्टॉल अंगद जी महाराज , अनिल कुमार गुप्ता एवं चक्रधारी प्रसाद ,कला- सांस्कृतिक समिति रमेश सजल, सुदामा जी, प्रियंका सिंह और राजू सिंह, मंचीय व्यवस्था राजेश अनल यात्रा-जनसंपर्क संजय सिंह और वकील प्रसाद, को जिम्मेवारी सौंपी गई।
वहीं कार्यक्रम समन्वयक शक्ति जी, दिलीप सिंह, वकील प्रसाद,सत्येंद्र ठाकुर,पवन जी, रिवाजुनाल्लाह और राकेश तिवारी द्वारा किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से संस्था के महासचिव प्रो. डॉ कुमार कौशल, गुड्डू सिंह, श्रीगुरु चरण गुरु ,विशाल देव, प्रभाकर जी, शक्ति जी,रवींद्र सिंह ,हरिशंकर आशीष, दिनेश गुप्ता ,वकील प्रसाद, डॉ अशोक कुमार, श्रीकृष्णा जी, बबलू जी, डब्ल्यू जी, अजीत सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, अंगदजी महाराज, मनोज कुमार, सुमन जी सेनानी, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर आम जनमानस को जोड़ने के लिए निजी एवं सरकारी विद्यालयों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया।
धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार दिलीप कुमार सिंह ने किया
यह भी पढ़े
यूटा ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
मशरक की खबरें : मछली व्यवसायी को बोलरो ने मारा टक्कर, छपरा रेफर
आप के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सिंह की पत्नी नमीता कुमारी बनी उप मुख्य पार्षद
मशरक नगर पंचायत का मुख्य पार्षद बना पलदार का युवा बेटा
प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
दक्ष खेल को सफल बनाने को ले हुई बैठक