मध्य विद्यालय ढोरलाही नारा से चौवन बोरी चावल चोरी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
बढ़ते हुए ठंड के कारण लोग शाम को जल्द ही अपने घर मे चले जा रहे है ऐसे मे मे शांत माहौल को देखते हुए चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. रविवार की रात्रि मे चोरो ने मध्य विद्यालय ढोरलाही नारा पर से चौवन बोरी चावल चोरी कर लिया. जिसके बाद मध्य विद्यालय ढोरलाही नारा पर के प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू देवी ने अमनौर थाना मे अज्ञात चोरो के विरुद्ध एक लिखित आवेदन दिया है.
जिसमे उन्होंने बताया है की आज जैसे ही मै विद्यालय पहुंची तो देखी की विद्यालय के भंडार कक्ष का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. ज़ब मैंने रूम के अंदर जाकर देखा तो पाया की भंडार कक्ष से चावल के चौवन बोरी गायब है. जिसके बाद मैंने अपने विद्यालय के शिक्षकों को इसके बारे मे बताया तथा आसपास के लोगों को भी इसके बारे बतायी.
वहीं चोरी की घटना को सुनकर आसपास के लोग विद्यालय के परिसर मे जमा होने लगे. जिसके बाद इसकी सूचना अमनौर थाना को दिया गया. चोरी की घटना को सुनकर अमनौर पुलिस विद्यालय पहुंचकर मामले की जाँच मे जुट गई. इस तरह की लगातार हो रही चोरी की घटना से अमनौर पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहा है।
जिस तरह से अमनौर थाना क्षेत्र मे एक सप्ताह मे तीन तीन चोरी की घटना हो चुकी है जिससे साफ पता चलता है की चोरो को पुलिस का थोड़ा सा भी डर नहीं है जबकि ऐसा लगता है की अमनौर की पुलिस इस बढ़ते हुए ठंड मे सो रही है।
यह भी पढ़े
सीवान जिले के प्रखण्ड प्रमुखों ने जनसुराज के प्रति आस्था जताया
क्या भिखारी ठाकुर का जन्मदिवस 18 दिसम्बर है ?
अदभुत बा ‘भिखारी ठाकुर’ के संसार
जानना जरूरी है – गुरुद्वारे में शादी का ड्रेस कोड ! लहंगा नहीं, सिर्फ ये जोड़ा पहन सकेंगी दुल्हनें