उत्तर बिहार में विद्या भारती विद्यालयों के पचास हजार लोगों ने किया योगाभ्यास : रामलाल सिंह
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
अष्ठम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर बिहार प्रांत के विद्या भारती विद्यालयों में एक सप्ताह तक चलने वाले योग दिवस सप्ताह का समापन सोमवार को संपन्न हो गया।
इस दौरान लोक शिक्षा समिति, बिहार के द्वारा संचालित किए जाने वाले वाले 186 विद्या भारती विद्यालयों में हुए अलग अलग आयोजनों में लगभग पचास हजार लोगों ने सार्वजनिक रूप से योगाभ्यास किया।
सोमवार को लोक शिक्षा समिति, बिहार के सह प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने बताया कि विद्या भारती की योजना अनुसार उत्तर बिहार प्रांत में कुल 09 विभाग और 34 संकुल के अंतर्गत 186 विद्या भारती विद्यालय कार्यरत हैं। इस वर्ष अष्ठम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हमारे विद्यालयों के कुल 36,185 छात्र – छात्राएं, जिनमें 22,913 छात्र और 13,185 छात्राओं ने सामुहिक योगाभ्यास किया है।
प्रदेश सह मंत्री श्री सिंह ने बताया कि इस वर्ष के योग दिवस कार्यक्रम में विद्या भारती के तत्वावधान में उत्तर बिहार प्रांत में हमारे 1,824 आचार्य बन्धु – भगिनी, 4,188 अभिभावक बन्धु भगिनी , 540 प्रबंध समिति सदस्यों सहित 1187 अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया है।
उन्होंने कहां कि कुल मिलाकर इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में उत्तर बिहार प्रांत के 186 विद्या भारती विद्यालयों के तत्वावधान में 43,837 लोगों ने सामुहिक रूप से योगाभ्यास किया है।
यह भी पढ़े
टीकाकरण महा अभियान के तहत सत्रह केन्द्रों पर लगाए टीका
आम महोत्सव में भगवानपुर का किसान राम अयोध्या प्रसाद हुए पुरस्कृत
कृषि विज्ञान केन्द्र में आम कटहल मूल्य संवर्धन पर पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित
इंडो-पैसिफिक और रूस-यूक्रेन जंग पर फोकस
राष्ट्रीय किसान मंच का चलाया गया सदस्यता अभियान