बिजली का तार टांगने पर लेकर हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह के दो टोले के लोगों के बीच बिजली का तार टांगने को लेकर मारपीट हो गयी। घटना शुक्रवार की देर शाम साढ़े छह बजे से सात बजे के बीच हुई।इस मारपीट में धर्मेंद्र कुमार का सिर फट गया। इसको लेकर धर्मेंद्र कुमार ने दर्जन लोगों को आरोपित करने हेतु बड़हरिया थाने में आवेदन दिया है। धर्मेंद्र कुमार अपने आवेदन में कहा है कि हम लोग बिजली का तार टांग रहे थे।
तभी मेरे ही गांव के गुड्डू कुमार, सुनील कुमार, पप्पू कुमार, उमाशंकर साह, राजू साह, संजू साह सहित अन्य लोगों ने जान से मारने की नीयत से हम पर हमला कर दिया। वे लोग लाठी,डंडा तलवार हथियार,रॉड आदि से लैस होकर आये और मारपीट करते हुए उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया ।
हमलावरों ने उन्हें बचाने आये उनके पड़ोसियों बचाने आए रीना देवी, सरस्वती कुमारी आदि को उमाशंकर साह, राजू साह, सूरज कुमार मारपीट कर जमीन पर पटक दिया। इस संबंध में थाने में आवेदन दिया गया है।
थाना ध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने कहा कि आवेदन मिला है इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने तार खींचवा दिया।
यह भी पढ़े
बिहार में सात चरणों में होगा चुनाव, पढ़े किस लोकसभा में कब होगा मतदान
बिहार में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा!
आखिर आचार संहिता होती क्या है, कौन-कौन से नियमों के पालन करने होते है?
लोकसभा चुनाव में ‘4M’ है सबसे बड़ी चुनौती, कैसे?
विद्यालय के विकास एवं रास्ते को लेकर हुई बैठक
18 वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में होंगे चुनाव , 4 जून को आयेंगे नतीजे!
मशरक की खबरें : नये बीडीओ ने पदभार ग्रहण किया, हुआ स्वागत